Three biggest news of Himachal Pradesh
Three biggest news of Himachal Pradesh

हिमाचल प्रदेश की तीन सबसे बड़ी खबरें

हिमाचल प्रदेश की तीन सबसे बड़ी खबरें

 

रसोई घर में आग लगने से पचासी वर्षीय महिला का शरीर जल करके राख

हाल ही में हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के सुंदर नगर के पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी के अंतर्गत एक बहुत ही दिल दहलाने वाली आग की घटना सामने आई है।जानकारी के अनुसार 85 वर्ष की हमी देवी पत्नी स्वर्गीय बंगालू राम,निवासी गांव भरमोड,डाकघर सिलहनु,तहसील च‌‌चयोट‌,जिला मंडी जो कि आज के समय में अपने दामाद परस राम उर्फ़ कालूराम के पास गांव कुशला, डाकघर घिडी,तहसील सुंदर नगर में रह रही थी कि मध्य रात्रि रसोई घर में आग लगने से दर्दनाक मौत हो गई।

वहीं पर लोगों के द्वारा मिली जानकारी जानकारी के अनुसार यह बताया जा रहा है कि मकान में घर के बाकी सदस्य सोए हुए थे जबकि वह बूढी महिला घर के साथ में बनी एक रसोई घर में सोई हुई थी इसी दौरान रविवार दे रात रसोई घर में अचानक से आग लग गई जिससे हिमा देवी पूरी तरह झुलस गई और बताया जा रहा है कि आग इतनी भयानक थी कि उनका पूरा शरीर लगभग जल गया था केवल कुछ ही अवशेष शेष पाए गए। इस हादसे में बताया जा रहा है की रसोई घर के पूरे सामान का भी नुकसान हो चुका है वह भी जलकर राख हो चुका है जिसका मूल्य करीब लगभग 5 लख रुपए लगाया गया है और वहीं पर आग के लगने का अभी तक पूरी तरह से खुलासा नहीं हुआ है।

वहीं पर आपको बता दे कि जैसे ही यह सूचना पुलिस को मिलती है तो पुलिस थाना बीएसएल कॉलोनी की टीम मौके पर पहुंची और उन्होंने कानूनी प्रक्रिया आरंभ कर दी और वहीं पर बता दे आपको की प्रारंभिक जांच में आगजनी और बूढी महिला की मृत्यु को लेकर के किसी प्रकार के शक या अपराध पहलू की पुष्टि नहीं हुई है। और वहीं पर उसके परिवार के लोगों ने भी किसी पर शक नहीं बताया है। वहीं पर मामले की गंभीरता को देखते हुए वैज्ञानिक जांच के लिए आरएफएसएल मंडी की टीम को मौके पर बुलाया गया।

आरएफएसएल की टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण किया गया वहीं पर पुलिस का कहना है कि आरएफएसएल की रिपोर्ट आने के बाद ही परिस्थितियों के अनुसार आगे की कार्रवाई की जाएगी वहीं पर इस घटना से वहां के पूरे इलाके में शोक की लहर है एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि मामले के हर पहलू को ध्यान में रखते हुए आगे की जांच की जाएगी

 

सोलन क्राफ्ट मिल में श्रमिक की मौत, कंपनी प्रबंधन के विरुद्ध मामला दर्ज।

हाल ही में हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन से एक बहुत ही बड़ी घटना आई सामने आई है जिसमें क्राफ्ट कंपनी में काम कर रहे कामगार की मौत हो गई है।जानकारी के अनुसार मृतक की पहचान जीवन पासवान पुत्र मुरली पासवान उम्र लगभग 35 वर्ष निवासी मोहनपुर डाकघर बालवाहट जिला सहरसा बिहार जो पिछले 3 सालों से मिल में कार्य कर रहा था और बताया जा रहा है वह 11 जनवरी को 12 घंटे की ड्यूटी पूरी करने के बाद घर नहीं लौटा तब उसके परिवार और कर्मचारियों द्वारा की गई तलाश के बावजूद उसका कोई पता नहीं चल सका।

बॉयलर टैंक में मृतक अवस्था में पाया गया शब

और जिसे लगभग आज शाम 4:00 बजे फैक्ट्री परिसर में स्थित बॉयलर टैंक के अंदर मृतक अवस्था में पाया गया। मौके की स्थिति की जांच करने पर प्रथम जांच में कंपनी प्रबंधन की लापरवाही सामने आने पर उनके विरुद्ध पुलिस थाना बरोटीवाला में धारा 125, 106,बीएनएस के अधीन अभियोग पंजीकृत किया गया है। तथा आगामी अन्वेषण कार्रवाई अमल में लाई जा रही है पुलिस उपाधीक्षक अशोक वर्मा ने मामले की पुष्टि की है।

 

बिलासपुर में युवक से 89.54 ग्राम चरस बरामद, पुलिस को देखते ही घबराया था युवक।

हाल ही में हिमाचल प्रदेश के जिला बिलासपुर से एक खबर सामने आई है जहां पर पुलिस को देखकर के युवक घबरा गया और जैसे ही पुलिस ने युवक की तलाशी ली तो युवक से 89.54 ग्राम चरस बरामद हुई।आपको बता दे की बिलासपुर थाना वरमाणा पुलिस ने आज रात को तैनाती के दौरान घाघास में एक युवक से 89.84 ग्राम चरस बरामद की है।
जानकारी के अनुसार आज रात को थाना वरमाणा पुलिस क्षेत्र में तैनाती कर रही थी जब पुलिस तैनाती कर रही थी और घाघास के पास पहुंची तो सार्वजनिक शौचालय के पैराफिट पर एक युवक को बैठे हुए देखा और जैसे ही उन्होंने युवक को देखा तो युवक घबरा गया और पुलिस को उसके ऊपर शक हुआ पुलिस ने जब शक के आधार पर उसकी तलाशी ली तो उसे यह चरस बरामद की ग‌ई।

वहीं पर आरोपी की पहचान संजीव कुमार उम्र 22 साल निवासी कराणा तहसील आनि जिला कुल्लू के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया तथा उसके विरुद्ध थाना बरमाणा में मामला दर्ज कर लिया। एएसपी बिलासपुर शिव चौधरी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि थाना बरमाणा पुलिस द्वारा मामले की आगे की जांच की जा रही है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *