हिमाचल की तीन हिमाचल की तीन बड़ी खबरें
1 जहरीला पदार्थ खाने से 25 वर्षीय युवक की मौत।
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से एक बहुत ही दर्दनाक घटना सामने आई है। जहां पर बलह थाना क्षेत्र के तहत गदवाहन गांव के एक 25 साल के युवक ने जहरीला पदार्थ निगल लिया जिससे उसकी मौत हो गई।
वहीं पर युवक की पहचान पेईस डाकघर सरकीधार तहसील वल्ह जिला मंडी के रूप में हुई है।वहीं पर जानकारी के अनुसार आपको बता दे कि युवक ने सोमवार को किसी जहरीली दवा का सेवन कर लिया था।जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी गई थी जैसे ही उसकी तबीयत बिगड़ी तो उसके घर वालों ने उसके इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज नियरचौक ले आए जहां पर उसकी मौत हो गई। और उसके बाद पुलिस के द्वारा उसका पोस्टमार्टम करवाया जाता है और उसके शरीर को उसके परिवार को सौंप दिया जाता है अंतिम संस्कार के लिए।और वहीं पर मंडी एसपी साक्षी वर्मा ने बताया कि पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है।
2 हिमाचल में बदलेगा मौसम,चार दिन तक हो सकती है लगातार बर्फबारी और बारिश।
हाल ही में हिमाचल प्रदेश में पिछले बीते 3 महीना से कोई भी बारिश या बर्फबारी नहीं हो पाई है जिससे प्रदेश में सुखे के आसार नजर आ रहे हैं। लेकिन इसी बीच मौसम विभाग के ताजा पूर्व अनुमान ने राहत की उम्मीद लोगों में जगा दि है। मौसम विभाग के द्वारा 16 से 19 जनवरी के दौरान पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है जिससे प्रदेश के कई जगह में बारिश और बर्फबारी हो सकती है वहीं पर मौसम विभाग के विशेषज्ञ का कहना है कि 16 से 18 जनवरी के बीच ऊंचाई वाले और पहाड़ी क्षेत्र में हिमपात की संभावना और बारिश की संभावना है। जबकि 19 जनवरी को मैदानिक क्षेत्र और मध्यवर्ती इलाकों में भी बादल बरस सकते हैं।और वहीं पर मौसम विभाग विशेषज्ञों ने कहा कि इस दौरान शिमला और मनाली जैसे प्रमुख हिल स्टेशनों में इस सर्दी के सीजन की पहली अच्छी वर्कबारी होने की उम्मीद हो सकती है। हालांकि इससे पहले 14 और 15 जनवरी को मौसम साफ रहने का अनुमान लगाया गया है। लेकिन मौसम विभाग का यह कहना है कि इन अगले दो दिनों में प्रदेश के कई इलाकों में घने कोरे और शीत लहर की चेतावनी भी जारी की गई है।
प्रदेश में ठंड बना रही है नए रिकॉर्ड
वहीं पर आपको हम यह भी बता दे कि प्रदेश में अबकी बार की ठंड नए रिकॉर्ड बना रही है बीती रात औसत न्यूनतम तापमान में 0.1 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई और यह सामान्य से 0.7 डिग्री नीचे चला गया। और वहीं पर आपको बता दे की जनजातीय स्थान पर पारा लगातार माइंस में बना हुआ है। वहीं पर लाहौलस्पीति के कुकूमसेरी में न्यूनतम तापमान -7.4 और तबों में -7.7 डिग्री दर्ज किया गया और वहीं पर किन्नौर के काल्पा में तापमान शून्य के आसपास रहा।
पहाड़ी इलाकों से मैदानिक इलाकों में ज्यादा ठंड
और वहीं पर इस बार की ठंड की दिलचस्प बात यह रही है कि अब की बार पहाड़ी क्षेत्र से ज्यादा ठंड मैदानी क्षेत्र में पाई गई है। हमीरपुर में न्यूनतम तापमान 1.4 सुंदर नगर में 1.5 कांगड़ा में 2.4 और उन्ना में 2.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि शिमला में न्यूनतम तापमान 6.6 और मनाली में 2.6 डिग्री रहा बिलासपुर में 3.0 मंडी में 2.7 पालमपुर में 2.0 और सोलन में 0.6 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान रिकार्ड किया गया।
3 हमीरपुर आर्मी स्कूल में लगी आग, फर्नीचर और वर्दियां जलकर हो गई राख।
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर से एक खबर सामने आई है जहां पर मंगलवार दोपहर करीब 1:20 पर अग्निशमन विभाग चौकी सुजानपुर को सूचना मिली कि आर्मी स्कूल सुजानपुर के भवन की तीसरी मंजिल में आग लग गई जैसे यह सूचना अग्निशमन विभाग को मिली तो चौकी सुजानपुर के इंचार्ज राकेश कुमार को पुलिस थाना सुजानपुर प्रभारी राकेश धीमान अग्निशमन विभाग व पुलिस विभाग की टीमों तथा होमगार्ड जवानों सहित घटनास्थल पर पहुंचे इन दिनों में स्कूल में बच्चों की छुट्टियां है नहीं तो बड़ा नुकसान हो जाता ।
तीसरी मंजिल में लगी आग
वहीं पर आपको बता दे की आर्मी स्कूल की तीसरी मंजिल में जो आग लगी है उसमें रखा फर्नीचर एनसीसी स्टोर रूम में कैंडीडेट्स की वादियां शूज बैठे आदि सामान जलकर राख हो गया लेकिन इसके बाद भी आग पर काबू पाने के लिए जिला मुख्यालय हमीरपुर नादौन वह जयसिंहपुर से आग्नीशमन विभाग के बाहन घटना स्थल पर पहुंचे जिन्होंने बहुत ही मुश्किल के बाद लगभग 1 घंटे के अंतराल में आग पर काबू पाया वहीं पर सैनिक स्कूल की तीसरी मंजिल में लगी आग के कारण का पता लगाया जा रहा है
तीसरी मंजिल में चल रहा था वेल्डिंग का काम
वहीं पर अग्निशियम विभाग चौकी सुजानपुर के इंचार्ज राकेश कुमार ने बताया कि आर्मी भवन की तीसरी मंजिल में वेल्डिंग द्वारा मरम्मत का कार्य चल हुआ है और यह माना जा रहा है कि वेल्डिंग के दौरान निकली चिंगारियां ने आग का रूप धारण कर लिया जिससे काफी नुकसान हुआ है वहीं पर राहत की बात यह है कि होमगार्ड द्वारा वह पुलिस के जवानों द्वारा स्कूल की कंप्यूटर लैब को आग की चपेट से बचा लिया गया है।
वहीं पर सुजानपुर का प्रशासनिक कार्यभार देख रहे लेफ्टिनेंट कर्नल राजेंद्र कुमार ने बताया कि आग लगने पर उन्होंने ही तुरंत अग्निशमन विभाग व पुलिस को इसकी जानकारी दी तीसरी मंजिल में रखा फर्नीचर और एनसीसी स्टोर रूम में कैंडीडेट्स का रखा सामान जलकर राख हो गया है।

