कांग्रेस सरकार के 3 साल पूरे होने का हिसाब देगी सुक्खू सरकार, भविष्य की कल्पना रखेंगे CM सुक्खू।
हाल ही में हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार हिमाचल प्रदेश की संस्कृत राजधानी मंडी में वीरवार को उन ऐतिहासिक पलो की गवाह बनेगी जिनकी गूंज पूरे प्रदेश में होगी वहीं पर सुक्खू सरकार 3 साल की उपलब्धियां के बारे में बताएगी और आने वाले 2 साल की कल्पना रखेगी।और वहीं पर बता दे कि प्रदेश सरकार का 3 साल का सफर इतना अच्छा भी नहीं रहा क्योंकि इन तीन सालों ने प्राकृतिक आपदा ने हिमाचल प्रदेश के घर उजड़े,सड़कों को बर्बाद कर दिया, परिवारों के सपनों को चोट पहुंचाई, इसी पृष्ठभूमि पर खड़ा है यह सम्मेलन जहां पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू अपनी सरकार की संघर्ष यात्रा के बारे में बताएंगे और वहीं पर मुख्यमंत्री आने वाले 2 सालों की कल्पना के बारे में भी बताएंगे।
मंडी में भारी भीड़ लगने की संभावना
वहीं पर आपको बता दे कि प्रदेश सरकार के 3 वर्ष पूरे होने के अवसर पर जो यह सम्मेलन करवाया जा रहा है जिसके लिए मंडी के ऐतिहासिक पडल मैदान को चार मुख्य सेक्टर और 10 उप सेक्टर में बांट दिया गया है करीब 700 जवानों को तैनात कर दिया गया है जिससे यह पता लगता है कि यहां पर जनसैलाब आने वाला है
वहीं पर बताया जा रहा है कि यहां पर लगभग 20000 से अधिक लाभार्थियों को मुख्यमंत्री राहत प्रदान करेंगे।जिसमें से आपदा राहत पैकेज,विदेश में रोजगार योजना,ए टैक्सी, मेधावी छात्र प्रोत्साहन, मत्स्य पालन, और वहीं पर कीनोर जिले के एफआरएफ प्रमाण पत्र तथा कामगार कल्याण बोर्ड की योजनाओं के लाभार्थी इस सम्मेलन का केंद्र रहेंगे।
पंचायती चुनाव से पहले ही रखा गया यह सम्मेलन
वहीं पर बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री आने वाले ग्रामीण चुनाव को लेकर के कार्यकर्ताओं में नई ऊर्जा भरेंगे और कई नई योजनाओं की घोषणा भी कर सकते हैं स्वराज में 40 लख रुपए से बने पुनर्वास केंद्र सहित कई विकासात्मक परियोजनाओं का उद्घाटन होगा।

