Shimla: Suicide for the sake of a girl, first drank Franil and then committed suicide by hanging.
Shimla: Suicide for the sake of a girl, first drank Franil and then committed suicide by hanging.

शिमला:लड़की के पीछे की आत्महत्या, पहले पिया फ्रैनाइल फिर फंदा लगा कर दी जान।

शिमला:लड़की के पीछे की आत्महत्या, पहले पिया फ्रैनाइल फिर फंदा लगा कर दी जान।

हाल ही में हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला से बहुत ही सनसनी कैसे सामने आया है जिसमें एक फूड डिलीवरी बॉय ने पहले फिनायल पिया और फिर फांसी का फंदा लगाकर के अपनी जान दे दी और इसका मामला पुलिस ने बालूगंज थाने में दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरू कर दि। वहीं पर मृतक युवक की उम्र 23 वर्ष और उसका नाम अमन उन्नाव पुत्र वीरेंद्र उन्नाव के रूप में हुई है और बताया जा रहा है कि अमन झारखंड का रहने वाला निवासी था और वर्तमान में अपने माता-पिता और छोटे भाई के साथ कोमली बैंक के पास रह रहा था।और वहीं पर उसकी उम्र लगभग 23 साल थी और वह निजी कंपनी में फूड डिलीवरी का काम करता था।

मोबाइल पर कर रहा था किसी से बात

वहीं पर पुलिस से मिली जानकारी के द्वारा घटना वाले दिन सुबह से ही अमन अपने मोबाइल पर किसी से लगातार बात किए जा रहा था जिस दौरान उसके माता-पिता घर से चले गए जबकि उसका छोटा भाई मनीष घर पर था बताया जा रहा है सुबह करीब 7:45 मिनट पर मनीष ने अमन को उल्टियां करते हुए देखा और जब घर से बहुत ही बदबू आने लगी तो उसने अमन को पूछा तो अमन ने उसे बताया कि उसने फिनायल पी लिया है और इसके बाद वह कमरे में अंदर चला जाता है मनीष कमरे का दरवाजा बंद करने के लिए उसे रोकता है लेकिन वह दरवाजा बंद कर लेता है इसी दौरान मनीष अपनी मम्मी को बुलाने के लिए चला जाता है और जैसे ही मनीष और उसकी मां घर का दरवाजा खोलते हैं आकर तो दरवाजा बंद होता है और जैसे ही वह खिड़कियों से देखते हैं तो अमन अंदर फांसी के फंदे से लटक चुका होता है इस पर वह चिल्लाते हैं आसपास के लोगों को बुलाते हैं और अमन के पापा भी आते हैं और अंदर जाकर के जब वह फंदा काट करके शिमला के अस्पताल में ले जाते हैं तो वहां के डॉक्टर से मृत घोषित कर देते हैं।

पिछले कुछ दिनों से लड़की से चल रहा था झगड़ा

और वहीं पर फिर पुलिस ने आईजीएमसी के शब ग्रह में शब की फोटोग्राफी करवाई और वहीं निरीक्षण किया इसमें अमन की गर्दन पर फांसी के निशान पाए गए और वहीं पर मृतक युवक के माता-पिता और भाई के बयान दर्ज करवाए गए। वहीं पर जांच में पुलिस को यह सामने आया है कि अमन कुछ दिनों से झारखंड में रहने वाली एक लड़की से बात कर रहा था जिससे उसका झगड़ा चल रहा था और बताया जा रहा है कि इसी झगड़े के कारण तनाव में आकर के अमन ने आत्महत्या कर ली।

वहीं पर अमन के घर वालों और उसके रिश्तेदारों ने किसी पर भी संदेह नहीं जताए हैं। वहीं पर पुलिस ने आवश्यक कार्यवाही पूरी कर पोस्टमार्टम आईजीएमसी शिमला में करवाया और बिसरा सुरक्षित रखा गया है।वहीं पर पोस्टमार्टम के बाद शब परिजनों को अंतिम संस्कार के लिए सौंप दिया गया। वहीं पर पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और साक्ष्य जुटाए।वहीं पर मामले में भारतीय न्याय संहिता की धारा 194 के तहत कार्रवाई की जा रही है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *