नहर में मिला फार्मासिस्ट का शब, हत्या करके नैहर में फेंक दिया शब, खबर हिमाचल प्रदेश सिरमौर की
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर के पांवटा साहिब में एक 23 वर्षीय युवक की डेड बॉडी बहुत ही बुरी हालत में बरामद की गई है।और यह डेड बॉडी पुलिस थाना माजरा के अंतर्गत मेहलियो गांव में पुलिस ने नहर से बरामद की है और परिजनों का कहना है कि इसकी मृत्यु के पीछे किसी का हाथ है।
मृतक की पहचान
वहीं पर मृत्यु की पहचान मोमिन पुत्र समरेज निवासी मिश्रवाला के रूप में हुई है जो मेहलियो में फार्मासिस्ट का कार्य करता था कहा जा रहा है कि युवक की हत्या करके उसके शब को नहर में फेंक दिया गया या फिर उसकी मौत के पीछे कोई अलग कारण भी हो सकता है जिसे लेकर के पुलिस अभी जांच कर रही है।
बताया जा रहा है कि यात्रियों ने मंगलवार की रात करीब 3:00 बजे के समय में नहर में एक शब देखा जिसे देखने के बाद उन्होंने इसकी सूचना माजरा पुलिस को दी।और जैसे ही इसकी सूचना पुलिस को मिली तो पुलिस मौके पर ही घटनास्थल पर पहुंची और शब को अपनी हिरासत में ले लिया और शबग्रह में भेज दिया। वहीं पर शब को बुधवार को मेडिकल कॉलेज नाहन में भेज दिया गया पोस्टमार्टम के लिए और वहीं पर मृतक के घर वालों का कहना है कि युवक को पहले किसी ने अपने घर पर बुलाया और बाद में उसका शब नहर में मिला। मृतक के घर वालों का कहना है कि उसकी बाइक भी घटनास्थल पर ही मिली है जिससे शक और गहरा जा रहा है मृतक के घर वालों का कहना है कि मामले की जांच अच्छी तरह से की जाए ताकि सच्चाई सबके सामने आ जाए।
पुलिस द्वारा जांच
वहीं पर पुलिस ने घटनास्थल पर जांच शुरू कर दि है और घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी कैमरा की फुटेज भी खंगाल रहे हैं लेकिन पुलिस का कहना है कि यह जांच का विषय है कि युवक की मृत्यु दुर्घटना में हुई या किसी ने उसकी हत्या करके उसके शब् को नहर में फेंका।और इन सब का पता जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आने के बाद ही लगेगा डीएसपी मानवेंद्र ठाकुर ने कहा कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस दोनों ही पहलुओं पर गहराई से जांच कर रही है

