हिमाचल में सड़के सही होने के बाद करवाए जाएंगे पंचायती चुनाव
पंचायती चुनाव पर होगा कानूनी अध्ययन, हिमाचल में सड़के सही होने के बाद करवाए जाएंगे पंचायती चुनाव,शानन पावर प्रोजेक्ट पर पंजाब का कोई हक नहीं है हिमाचल का भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड में हक
हाल ही में मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि पंचायती चुनाव का कानूनी अध्ययन होगा और उन्होंने कहा कि मंत्रिमंडल में पंचायत के पुनर्गठन व पुनर्सीमांकन को लेकर निर्णय लिया गया सुखविंदर सुक्खू का कहना है कि अभी भी हिमाचल में आपदा प्रबंधन एक्ट 2005h लगा है और हिमाचल सरकार का पहला कार्य है कि वो आपदा पीड़ित लोगों की मदद करे तथा उसके बाद पंचायती चुनाव करवाए ओर इसी के साथ उन्होंने कहा कि पहले बो हिमाचल में बिगड़ी सड़कों की हालत को सुधारेंगे फिर पंचायती चुनाव करवाएंगे
पंजाब का अब शानन पॉवर प्रोजेक्ट में कोई हक नहीं
एंजडेंसी की बैठक में मुख्यमंत्री सुक्खू ने कहा कि शानन पॉवर प्रोजेक पर अब पंजाब का कोई हक नहीं है क्योंकि पंजाब का 99 साल का पट्टा खत्म हो चुका है ओर कहा कि अब पंजाब किस कानून के तहत इस पर अपना कब्जा जमा बैठा है इसलिए अब शानन पॉवर प्रोजेक्ट पर अब पंजाब का कोई हक नहीं है
हिमाचल का भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड में हक
मुख्यमंत्री ने भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड में स्थाई सदस्यता नियुक्त किए जाने की मांग उठाई है और कहा है कि पौंग बांध प्रोजेक्ट में हिमाचल के लोगों को अपनी जगह को छोड़ कर जाना पड़ा है जगह को छोड़ कर जाने बालों को आज तक पट्टे नहीं मिले है और कहा कि पंजाब और हरियाणा की तर्ज के आधार पर हिमाचल को भाखड़ा ब्यास प्रबंध बोर्ड में स्थाई सदस्यता मिलनी चाहिए

