4 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में बारिश की संभावना नहीं,कई जिलों मैं पारा पहुंच माइनस डिग्री, मैदानी और निचले इलाकों में कोहरे का येलो अलर्ट जारी।
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में मौसम बहुत ही शुष्क हो रहा है और वहीं पर मौसम विभाग का यह कहना है कि 4 दिसंबर तक कोई बारिश नहीं होगी और कई जिलों में हिमाचल प्रदेश के जैसे लाहौर स्पिती में पारा माइनस डिग्री में जा चुका है और वहीं पर हिमाचल प्रदेश के मंडी और बिलासपुर जिले में कोहरा छाया हुआ है और यह भी बताया जा रहा है कि अगले दिनों में तापमान और बढ़ेगा
प्रदेश के ठंडे स्थानो का पारा माइनस में पहुंच चुका है
वहीं पर मनाली में न्यूनतम तापमान 1.3 डिग्री सेल्सियस रहा है। वहीं राजधानी शिमला में न्यूनतम पर 8.0 डिग्री सेल्सियस बताया गया है।वहीं पर मंडी और बिलासपुर में कोहरा छा रहा है और वहीं पर हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना बताई जा रही है।और वहीं पर हिमाचल प्रदेश के कई निचले स्थान में और मैदानी इलाकों में कोहरा छाने की वजह से येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है जो कि अगले कुछ दिनों के लिए रखा गया है।
कब तक हो सकती है प्रदेश में बारिश या बर्फबारी
मौसम विभाग केंद्र शिमला के वैज्ञानिक संदीप शर्मा के अनुसार 4 दिसंबर तक हिमाचल प्रदेश में मौसम ठंडा रहेग। कोई भी बारिश या बर्फबारी की उम्मीद नहीं है, वहीं पर अगले दो-तीन दिनों में तापमान 2 से 5 डिग्री तक बढ़ सकता है लेकिन आने वाले सप्ताह में बारिश या बर्फबारी का कोई भी अलर्ट जारी नहीं हुआ है इसका मतलब यह है कि आने वाले सप्ताह में कोई भी बारिश या बर्फबारी की संभावना नहीं है। जबकि बारिश और बर्फबारी ना होने से प्रदेश में कोहरा और शुष्क ठंड बढ़ती ही जा रही है।

