More than 70000 applications for Himachal Pradesh Patwari exam in just 24 days, while the total seats are 530.
More than 70000 applications for Himachal Pradesh Patwari exam in just 24 days, while the total seats are 530.

हिमाचल प्रदेश पटवारी के एग्जाम के लिए 70000 से अधिक आवेदन सिर्फ 24 दिन में,जबकि कुल सिटे हैं 530।

हिमाचल प्रदेश पटवारी के एग्जाम के लिए 70000 से अधिक आवेदन सिर्फ 24 दिन में,जबकि कुल सिटे हैं 530।

हाल ही में हिमाचल प्रदेश सरकार ने हिमाचल प्रदेश में पटवारी का टेस्ट निकला है जिसमें आंकड़ों के हिसाब से पटवारी के एग्जाम के लिए 24 दिन में 70000 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है। और वहीं पर राज्य आयोग ने 12 दिसंबर से आवेदन मांगे थे वहीं पर बताया जा रहा है कि इसमें 5 जनवरी तक लगभग 70000 लोगों ने आवेदन किया है।

और यह भी संभावना लगाई जा रही है कि यह आंकड़ा एक लाख से भी आगे जा सकता है क्योंकि बताया जा रहा है की सबसे अंतिम हफ्ते में सबसे ज्यादा आवेदन आते हैं और वहीं पर इसकी लास्ट डेट 16 जनवरी तक है तब तक लोग एग्जाम भर सकते हैं।

कुल स्थान 530

वहीं पर जहां पर हिमाचल प्रदेश में पटवारी के टेस्ट के लिए 70000 से अधिक लोगों ने आवेदन किया है वहीं पर आपको बता दें कि इसके लिए सिर्फ 530 स्थान राज्य सरकार द्वारा रखे गए हैं और आंकड़ों के हिसाब से अभी तक एक सीट के लिए 132 अभ्यर्थियों के बीच प्रतिस्पर्धा होगी। हालांकि अभी तक यह आंकड़ा और ज्यादा बढ़ेगा इसके पीछे का कारण यह बताया जा रहा है कि प्रदेश भर में बेरोजगारी के स्तर बहुत ही ज्यादा बढ़ चुका है जिस कारण लोग अब कोई भी टेस्ट आ रहा है उसे भरवा रहे हैं।

और ऐसे समय में एक बहुत ही लंबे समय के बाद पटवारी की भर्ती निकली है तो अब हर कोई युवा उसके लिए आवेदन कर रहा है और वहीं पर बता दे इसके लिए अभ्यर्थियों को ₹800 फीस चूकनी पड़ रही है और वहीं पर अगर कोई गलती होती है उनकी फाइल में तो उसके लिए उन्हें ₹100 फीस अलग से चुकानी पड़ रही है और अभी तक 70000 से अधिक लोगों ने आवेदन कर दिया है।और बताया जा रहा है कि यह आंकड़ा एक लाख से भी पर जा सकता है इसके पीछे कारण यह है की सबसे ज्यादा आवेदन जो है वह लास्ट हफ्ते में आते हैं।

 

 


 

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *