Manali police caught truck full of cattle

मनाली पुलिस ने पकड़ा मवेशियों से भरा ट्रक

मनाली पुलिस ने मवेशियों से भरा ट्रक पकड़ा। Up का बताया जा रहा है ट्रक घास में छुपा कर ले जा रहे थे मवेशियों को

 

17 नवंबर 2025 को मनाली पुलिस ने कुल्लू से आ रहे एक मवेशियों से भरे ट्रक को पकड़ा जिसमें जानवरों को घास के नीचे छुपा कर ले जा रहे थे और वहीं पर ट्रक चालक और परिचालक का पता उत्तर प्रदेश सहारनपुर का बताया जा रहा है और दोनों को अब गिरफ्तार कर लिया गया है और वहीं पर पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 के तहत मामला दर्ज किया है

 

मनाली पुलिस को यह सूचना कुल्लू कंट्रोल रूम से प्राप्त हुई की घास लेकर आते हुए कुल्लू से मनाली की तरफ एचआर नंबर के ट्रक में पशु भरे हुए हैं वहीं पर ट्रक चालक पशुओं को घास के नीचे छिपा कर ले जा रहा था

 

जैसे ही मनाली पुलिस को यह सूचना प्राप्त हुई तो उन्होंने नाकाबंदी शुरू कर दी और करीब सुबह 9:20 पर एचआर नंबर 58 ई 4982 मनाली के रंगड़ी क्षेत्र में पहुंचा और और पुलिस ने जैसे ही ट्रक को रोकने का इशारा किया तो ट्रक चालक ट्रक को भाग करके मनाली की तरफ ले गया

करीब पुलिस ने 150 मीटर तक ट्रक का पीछा किया तब जाकर के ट्रक को पकड़ा ट्रक को चेक करने पर पुलिस ने पाया कि ट्रक ऊपर से पराली से लदा हुआ है और उसके नीचे पांच गए और 6 बेल जीवित पाए गए

और वहीं पर ट्रक चालक की पहचान शोएब अली पुत्र शराफत अली आरओ 369/1 सलमान फारसी मस्जिद के पास आजाद कॉलोनी सहारनपुर उत्तर प्रदेश उम्र 40 वर्ष बताई जा रही है और वही ट्रक परिचालक की पहचान अब्दुल वाहिद पुत्र रईश अहमद आरओ 87, किरथपुर कॉलोनी नगर पालिका परिषद सहारनपुर उत्तर प्रदेश उमर 35 वर्ष बताई जा रही है

वहीं पर मनाली के डीएसपी केडी शर्मा ने कहा की पुलिस ने पशु क्रूरता निवारण अधिनियम 1960 की धारा 11 और हिमाचल प्रदेश गौ हत्या निषेध अधिनियम 1979 की धारा 8 के तहत केस दर्ज कर दिया है

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *