कर्नाटक के युवक की धर्मशाला में मौत,ट्रेकिंग के दौरान पहाड़ी से नीचे गिरा, पुलिस द्वारा घटना की पुष्टि।
हाल ही में हिमाचल प्रदेश में दूसरे राज्य से घूमने के लिए पर्यटन आ रहे हैं।वहीं पर एक पर्यटक कर्नाटक से धर्मशाला में भी घूमने आया था वह पहाड़ों का रोमांच लेने आया था लेकिन पहाड़ों के रोमांच ने उसकी जान ले ली। वहीं पर मैकलोड़ गंज की पुलिस के द्वारा बताया जा रहा है कि यह युवक धर्मशाला के ट्रैकिंग प्लेस त्रियुंड में ट्रैकिंग करने आया था।वहीं पर ट्रैकिंग के दौरान पहाड़ से नीचे गिर करके इसकी मृत्यु हो गई।
मृत युवक की पहचान
वहीं पर पुलिस के द्वारा मिली जानकारी के अनुसार युवक की पहचान आयुष कुमार जैन पुत्र दिलीप कुमार जैन के रूप में हुई है। जो कि कर्नाटक के फोर्ट मेयर तेलुगू चर्च इलाके का रहने वाला बताया जा रहा है।और यह भी बताया जा रहा है कि वह अपने दो तीन दोस्तों के साथ 2 दिसंबर को ट्रैकिंग करने के लिए त्रियुंड गया था।और बताया जा रहा है त्रियुंड ट्रैकिंग पर पहुंचने के बाद वहां से आगे की पहाड़ी पर ट्रैकिंग के लिए निकल गया इसी दौरान उसका संतुलन वहां पर बिगड़ा और वह पहाड़ी से नीचे गिर गया और नीचे खाई में जा गिरा जिसकी वजह से उसकी मौत हो गई।
पुलिस द्वारा घटना की पुष्टि
वहीं पर मैकलोडगंज पुलिस थाना के SHO दीपक कुमार ने घटना के बारे में बताया है उन्होंने कहा है कि पुलिस ने युवक के शब् को रेस्क्यू कर हिरासत में ले लिया है।और उसे अब पोस्टमार्टम के लिए धर्मशाला जोनल अस्पताल भेज दिया है।वहीं पर पुलिस आगामी मामले की जांच कर रही है और युवक के परिजनों को सूचित भी किया जा रहा है।

