चुराह में युवती को शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया, आरोपी फरार,
हाल ही में हिमाचल प्रदेश में कई जगह पर दिल दहला देने वाले मामले सामने आ रहे हैं उन्हीं में से एक मामला सामने आया है हिमाचल प्रदेश चंबा जिला के उपमंडल चुराह क्षेत्र से यहां पर एक युवक ने एक लड़की को शादी का झांसा देकर के उसके साथ दुष्कर्म किया और जब शादी की बात आई तो मना कर दिया और जब पीड़िता ने यह मामला पुलिस थाने में दर्ज करवाया तो आरोपी फरार हो गया।और वहीं पर पुलिस ने यह मामला दर्ज कर लिया है आरोपी के खिलाफ। वहीं पर पुलिस अभी पीड़िता का मेडिकल करवाने की औपचारिकताएं निपटा रही है।वहीं पर पुलिस ने आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस तैनात कर दी है और पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
पीड़िता का बयान
वहीं पर पीड़िता ने आरोपी पर शिकायत दर्ज करवाते हुए कहा है कि बासुआ गांव के अंकुश ने शादी का झांसा देकर के उसके साथ शारीरिक संबंध बनाएं और अब जब शादी की बात की तो वह साफ इनकार कर रहा है। वहीं पर पीड़िता ने आरोपी पर मारपीट और घर से निकलने का आरोप भी लगाया है।वहीं पर पीड़िता के शिकायत करने पर तीसा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।थाने में बीएनएस की विभिन्न धाराओं के साथ मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच शुरू कर दी गई है।वहीं पर एसपी चंबा विजय कुमार सकलानी ने मामले की पुष्टि की है।
