In Bilaspur, a sportswoman accused her coach of molestation; a POCSO case was registered against the coach; the girl's mother severely reprimanded the coach.
In Bilaspur, a sportswoman accused her coach of molestation; a POCSO case was registered against the coach; the girl's mother severely reprimanded the coach.

बिलासपुर में खिलाड़ी लड़की ने लगाया अपने कोच पर छेड़छाड़ का आरोप, कोच के खिलाफ पॉक्सो मामला दर्ज,लड़की की मां ने जमकर की कोच की धुलाई।

बिलासपुर में खिलाड़ी लड़की ने लगाया अपने कोच पर छेड़छाड़ का आरोप, कोच के खिलाफ पॉक्सो मामला दर्ज,लड़की की मां ने जमकर की कोच की धुलाई।

हाल ही में हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर जिले में एक नाबालिक लड़की क्रिकेट सीख रही थी उसने हाल ही में अपने कोच पर छेड़छाड़ का आरोप लगाया है।और वहीं पर पुलिस ने भी यह मामला पॉक्सो केस में दर्ज कर लिया है। बताया जा रहा है कि यह खिलाड़ी बिलासपुर में अपनी स्कूली शिक्षा के साथ-साथ क्रिकेट भी सीख रही थी और वहीं पर यह लड़की मंडी जिले की रहने वाली है।

फिल्म दिखने के बहाने बुलाया

बताया जा रहा है कि कोच ने 27 नवंबर को पीड़ित लड़की को बिलासपुर के मुख्य बाजार में बुलाया।और आरोप यह लगाया जा रहा है कि कोच ने लड़की को शहर में बने थिएटर में फिल्म दिखाने के लिए बुलाया और फिर उसके बाद वह उसे फिल्म दिखाने थिएटर ले गया और उस थिएटर में बताया जा रहा है कि सिर्फ वह दो ही थे इसी दौरान कोच उसके साथ छेड़खानी करने लगा और कुछ नजदीकियां बढ़ाने की कोशिश भी करने लगा। उस दिन तो डर के कारण पीड़िता ने कुछ नहीं बताया लेकिन जब अगले दिन खिलाड़ी अपनी पीजी में लौटी तो पीजी संचालिका ने उसकी घबराहट और असामान्य व्यवहार को देखकर पूछताछ की।जब पीड़िता पर दबाव डाला गया तब वह घबरा करके रो पड़ी और उसने सब कुछ पीजी संचालिका को बता दिया।

पीड़िता की मां ने की कोच की जमकर के धुलाई

बताया जा रहा है कि जैसे ही पीजी संचालिका को इसके बारे में पता चला तो उसने पीड़िता के मां माता-पिता को कॉल करके बुलाया। वहीं पर उसके रिश्तेदार और घर वाले शनिवार को वहां पर पहुंचे जैसे ही घरवालों को इसके बारे में पता चलता है तो वह बहुत ही आक्रोशित हो गए।और यह भी बताया जा रहा है कि पीड़िता की मां जैसे ही आरोपी से मिली तो उसने उसकी जमकर के धुलाई की और इसके बाद पीड़िता का परिवार सीधे महिला थाना बिलासपुर में पहुंचा

आरोपी कोच के खिलाफ पॉक्सो केस दर्ज

और जैसे ही पीड़िता के माता-पिता ने यह मामला बिलासपुर महिला थाना में बताया तो बिलासपुर महिला थाना ने आरोपी कोच के खिलाफ पोक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शिव चौधरी ने बताया कि घटना से जुड़े तथ्यों की पुष्टि कर रहे हैं। मामले में आवश्यक कानूनी प्रक्रिया आगे बढ़ाई जा रही है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *