Husband marries for the third time, wife sets house on fire. 4 women arrested.

पति ने की तीसरी शादी पत्नी ने लगा दी घर में आग। 4 महिलाएं गिरफ्तार।

पति ने की तीसरी शादी पत्नी ने लगा दी घर में आग। 4 महिलाएं गिरफ्तार।

कुछ ही समय पहले कुल्लू में एक अग्निकांड सामने आया था जिसमें दो मकान एक देवताओं का भंडार और चार भवन जल गए थे इस मामले ने अब नया मोड़ लिया है। बताया जा रहा है की पार्वती बैली के गांव में हुई आगजनी की घटना में एक नया मोड़ सामने आ गया है बताया जा रहा है।इस अग्निकांड में अब पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है और चारों की चारों महिलाएं पुलिस रिमांड पर है और पुलिस अभी इन सभी से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि इस मामले में इस गांव में एक महिला की शादी हुई थी उसके पत्नी ने तीसरी शादी की इस गुस्से में आकर के महिला ने तीन अन्य महिलाओं को साथ लेकर के पति के घर में आग लगाकर तबाहीमचा दी।

आज में जल गए थे देवताओं का भंडार और चार घर

वहीं पर इस आग में चार भवन जल गए थे दो परिवार घटना में बेघर हो गए थे और देवताओं का भंडार भी जल गया था। वहीं पर शिकायत होने पर पुलिस ने चार महिलाओं को गिरफ्तार कर लिया है और हाईकोर्ट में पेश किया है और कोर्ट ने चार दिन की रिमांड की सजा सुनाई है।वहीं पर बताया जा रहा है कि इनमें से जो प्रभावित परिवार है उनमें से एक परिवार गौशाला में रह रहा है और दूसरा परिवार साथ लगते अन्य गांव में अपने दूसरे पुराने घर में रह रहा है।और इस तबाही को अंजाम देने वाली चारों महिलाओं से पुलिस पूछताछ कर रही है।वहीं पर एसपी मदनलाल ने महिलाओं की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *