himachl-pradesh-breking-news
himachl-pradesh-breking-news

हिमाचल प्रदेश की प्रमुख खबरें ।

हिमाचल प्रदेश की प्रमुख खबरें ।

 

1:

3 फीट बर्फ में की शादी, 7 किलोमीटर पैदल चले दूल्हा और दुल्हन।

हाल ही में हिमाचल प्रदेश जिला मंडी की स्वराज घाटी में इतनी भारी बर्फबारी के बीच भी आपको एक ऐसी शादी देखने को मिलेगी जिसने हर किसी को चौंका कर रख दिया है लगभग तीन से चार फीट तक जमी बर्फ बंद सड़के और कड़ाके की ठंड के बावजूद दूल्हा और दुल्हन ने 7 किलोमीटर पैदल चलकर के शादी की।

तीन से चार फीट बर्फ में चले बराती

वहीं पर शादी के बारे में बताया जा रहा है कि यह शादी क्योली पंचायत के बुनालीघार गांव के रहने वाले गीतेश ठाकुर की थी। वहीं पर गीतेश ठाकुर की बारात भैचडी गांव जाने वाली थी लेकिन परिस्थितियों कुछ इस तरह से बदली की 23 जनवरी को मंडी जिले में बर्फबारी हो गई लगभग तीन से चार फीट बर्फ पड़ गई जिस कारण मंडी की लगभग सारे शहरों और गांव की सड़के बंद हो गई। लेकिन गीतेश ठाकुर ने हिम्मत नहीं हारी और शादी करने के लिए अपनी बारात को पैदल ही ले जाने का फैसला किया। वहीं पर बताया जा रहा है कि गीतेश ठाकुर सिर्फ कुछ अपने सगे संबंधियों के साथ ही बारात लेकर गए और यह बारात लगभग 7 किलोमीटर पैदल गई लेकिन इस भारी बराबरी में भी गीतेश ठाकुर ने सात फेरे लिए और अपनी शादी की। वहीं पर 25 जनवरी को दुल्हन उषा कुमारी की विदाई की गई और उषा कुमारी को भी लगभग 7 किलोमीटर पैदल ही ससुराल जाना पड़ा।

बिना पालकी के चली दुल्हन 7 किलोमीटर

और यहां तक यह बताया जा रहा है कि इस भारी बर्फबारी में पालकी उठना भी जोखिम से भरा नहीं था। क्योंकि बहुत ही बर्फ जम चुकी थी जिस वजह से अगर पालकी उठाते तो बहुत ही मुश्किल रहता दुर्घटना भी घट सकती थी। इसलिए उषा कुमारी जी पैदल ही 7 किलोमीटर रास्ता तय किया और अपने ससुराल पहुंची वह भी बिना पालकी के। वहीं पर हिमाचल प्रदेश की यह लगभग मात्र एक ऐसी यादगार शादी बन गई है जो की याद रखी जाएगी क्योंकि 7 किलोमीटर भारी बर्फबारी में दुल्हन को लेने आना बहुत ही मुश्किल का काम है।और वहीं पर इसकी वीडियो सोशल मीडिया पर भी बहुत ही तेजी से वायरल हो रही है।

 

2: विंटर क्वीन बनी मंडी की स्नेहा, फर्स्ट रनरअप रही संयोगिता और सेकंड रनरअप रही इशिता।

 

हाल ही में हिमाचल प्रदेश में विंटर क्वीन प्रतियोगिता हुई जिसमें भारत देश के विभिन्न राज्यों से प्रतिभागियों ने अपनी खूबसूरती से दर्शकों का दिल जीत। वहीं पर आपको बता दे कि इस प्रतियोगिता में हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी की स्नेहा विंटर क्वीन 2026 बनी है। और वहीं पर मनाली की रहने वाली संयोगिता फर्स्ट रनरअप और धर्मशाला की रहने वाली इशिता सेकंड रनर अप रही है। और वहीं पर विधायक भुवनेश्वर गौड़ ने उन्हें क्वीन के ताज पहना करके सम्मानित किया।

वहीं पर आपको बता दे की विंटर क्वीन समारोह में शनिवार को 21 में से 10 लड़कियों में टॉप टेन में जगह बनाई थी वहीं पर रविवार को फाइनल राउंड में स्नेहा, इशिता, जैसिमन, संयोगिता, कनिका, पल्लवी, प्रीति, श्रेया, नैंसी, और शानवी पहुंची थी। और उनके बीच मुकाबला हुआ था।
वहीं पर बताया जा रहा है कि मनाली में विंटर क्वीन के कई राउंड करवाए गए जिसमें इंट्रोडक्शन राउंड, ट्रेडिशनल राउंड,सेमीफाइनल राउंड, और फाइनल राउंड हुआ जिसमें मंडी की स्नेहा विंटर क्वीन 2026 बनी।

 

3: हमीरपुर: में बाबा बालक नाथ के दरबार में पहुंचे 12000 श्रद्धालु।

हिमाचल प्रदेश के जिला हमीरपुर में बताया जा रहा है कि बाबा बालक नाथ के दरबार में लगभग 12000 से अधिक श्रद्धालु एक दिन में पहुंचे।और वहीं पर बाबा बालक नाथ के दरबार में पहुंचे श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो इसके लिए मंदिर के प्रशासन द्वारा कुछ कदम भी उठाए गए हैं ताकि श्रद्धालु अच्छी तरह से बाबा बालक नाथ के दर्शन कर सके बिना किसी दिक्कत के। और यह पहली बार हुआ है कि बाबा बालक नाथ जी के दरबार में लगभग 12000 से अधिक श्रद्धालु एक ही दिन में पहुंचे हैं।जो की बताया जा रहा है कि पंजाब,हरियाणा, दिल्ली, जम्मू एवं देश विदेश से आए हुए थे। और वहीं पर इतने श्रद्धालु होने के कारण मंदिर के पास कोई पार्किंग ना होने के कारण वहां पर बहुत ही सारा जाम भी लग जा रहा था जिस वजह से उस जाम को पुलिस प्रशासन के द्वारा हटाया गया उन्होंने जाम को हटाने में मदद की।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *