Himachal Pradesh is once again experiencing a drought-like situation from 9 years ago. Temperatures are dropping to 6 degrees Celsius. Rain is expected soon. Farmers are worried due to the lack of rain.
Himachal Pradesh is once again experiencing a drought-like situation from 9 years ago. Temperatures are dropping to 6 degrees Celsius. Rain is expected soon. Farmers are worried due to the lack of rain.

हिमाचल प्रदेश में फिर 9 साल पहले सूखे जैसे मंजर 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर रहा है तापमान,कुछ ही समय में हो सकती है वर्षा, बारिश न होने के कारण किसान चिंतित

हिमाचल प्रदेश में फिर 9 साल पहले सूखे जैसे मंजर 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर रहा है तापमान,कुछ ही समय में हो सकती है वर्षा, बारिश न होने के कारण किसान चिंतित

हाल ही में हिमाचल प्रदेश में फिर से 9 साल पहले जैसे बारिश न होने के आसार नजर आ रहे हैं वहीं पर हिमाचल प्रदेश में जो तापमान है वह 6 डिग्री सेल्सियस तक गिर रहा है और इतने लंबे समय से बारिश न होने के कारण हिमाचल प्रदेश के किसान भी बहुत ही चिंतित नजर आ रहे हैं और वहीं पर मौसम विभाग का कहना है कि पश्चिमी विक्षोभ के कारण जल्दी वर्षा और बर्फबारी की संभावना हो सकती है

हिमाचल में 9 साल बाद फिर से सुख का मंजर

वहीं पर बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में 9 साल बाद ऐसे सुख के हालात देखने को मिल रहे हैं ऐसे ही 2014 और 16 में भी नवंबर में वर्षा नहीं हुई थी और इस बार भी वैसा ही हो रहा है वहीं पर अब तक हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में 3.2 वह लाहौल स्पीति में 2.3 मिली मीटर ही वर्षा हुई है और इसके अलावा बाकी स्थान पर वर्षा हुई ही नहीं है केवल बूंदाबांदी हुई है जिसके कारण आने वाले दिनों में ठंड के बढ़ने के और ज्यादा अनुमान बताए जा रहे हैं

हिमाचल प्रदेश में तापमान में आई गिरावट

वहीं पर हिमाचल प्रदेश के 15 जगह पर तापमान 5 और 5 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया है और वहीं पर हिमाचल प्रदेश में चार जगह पर न्यूनतम तापमान जमाबिंदु से नीचे दर्ज किया गया है वही न्यूनतम तापमान में 1 से 2 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई है

अब वर्षा की उम्मीद दिसंबर में

वहीं पर अब हिमाचल प्रदेश में मौसम विभाग की ओर से बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश में 30 नवंबर तक मौसम साफ रहने के अनुमान बताए जा रहे हैं और यहीं पर हिमाचल प्रदेश में 30 नवंबर तक वर्षा और बर्फ के कोई भी असर नहीं दिख रहे हैं और उम्मीद लगाई जा रही है कि अब दिसंबर में ही वर्षा होगी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *