हिमाचल सरकार लेगी 350 करोड़ का लोन, राजस्व विभाग ने जारी की अधिसूचना
हाल ही में हिमाचल सरकार ने फिर से 350 करोड रुपए का लोन लेने का फैसला लिया है और इसके लिए रिजर्व बैंक आफ इंडिया के द्वारा नीलामी 2 दिसंबर को होगी और 3 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार के खाते में पैसे आ जाएंगे।
350 करोड रुपए का मध्य अवधि ऋण
यह एक तरह का मध्य अवधी ऋण है और बता दे इसके लिए भारत सरकार से मंजूरी पहले ही ले ली गई है। और यह जो ऋण है यह राज्य सरकार के काम को चलाने के लिए लिया जा रहा है। बताया जा रहा है कि इस साल केंद्र सरकार से बहुत ही कम राजस्ब घाटा अनुदान मिलने के कारण राज्य सरकार वित्तीय चुनौतियों का सामना कर रही है
दिसंबर तक सरकार को इसी ऋण से चलाना पड़ेगा काम
और सरकार को दिसंबर तक इसी मध्य अवधि ऋण से काम चलाना पड़ेगा। और वहीं पर जनवरी से लेकर के मार्च के आखिरी 3 महीना के लिए भारत सरकार से अलग से लोन लिमिट मिलने की उम्मीद है और वहीं पर पहली अप्रैल से न सिर्फ नया वित्त वर्ष शुरू होगा बल्कि 16बे वित्त आयोग की सिफारिशें भी लागू हो जाएगी और वहीं पर हिमाचल प्रदेश राज्य सरकार को केंद्र सरकार से यह उम्मीद है कि नए वित्त आयोग राजस्व घाटा अनुदान में कटौती नहीं करेगा और वहीं पर वित्तीय स्थितियों में भी सुधार होगा इसे लेकर के राजस्व आयोग ने इसकी अधिसूचना जारी कर दिया

