केंद्र के पैसों का कर रही है दुरुपयोग हिमाचल सरकार बोले जेपी नड्डा,हिमाचल में बढ़ चुका है भ्रष्टाचार।
हाल ही में भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जगत प्रकाश नड्डा ने हिमाचल प्रदेश में शनिवार को सुबह पार्टी के नए हिमाचल प्रदेश में बने कार्यालय का शिलान्यास किया।और इसके बाद जेपी नड्डा समारोह के लिए खुली गाड़ी में पीटरहॉफ शिमला पहुंचे वहीं पर उनके कार्यकर्ताओं ने उन पर पुष्प वर्षा से उनका स्वागत किया।और इस मौके पर प्रदेश के प्रभारी श्रीकांत शर्मा, सह प्रभारी संजय टंडन, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल, नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर,पूर्व केंद्र मंत्री अनुराग ठाकुर,संगठन महामंत्री सिद्धार्थ, सहित अन्य नेता भी वहां पर मौजूद रहे। वहीं पर इस रैली को शुरू करने से पहले जेपी नड्डा ने मां तारा देवी जाखू मंदिर के आराध्य बजरंगबली के आशीर्वाद के साथ रैली की शुरुआत की और उनका कहना था कि यह सिर्फ एक राजनीतिक सभा नहीं है बल्कि राष्ट्र निर्माण के संकल्प को दोहराने की सभा है।
रैली में नड्डा ने कांग्रेस पर किया हमला
जेपी नड्डा ने कहा कि बिहार में मिली बीजेपी को इतनी बड़ी जीत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रति जनता के अटूट विश्वास का प्रमाण है वहीं पर बिहार की माता,बहनों और युवाओं, किसानों,और श्रमिकों,ने एक बार फिर प्रधानमंत्री मोदी की नीतियों और नेतृत्व पर मोहर लगाई है और उन्होंने कहा कि बिहार का यह माहौल पूरे देश को संदेश दे रहा है कि जो लोग घुसपैठियों के सहारे राजनीति करना चाहते हैं उनके लिए देश में कोई जगह नहीं है।यहीं पर नड्डा ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा कि चाहे वह कितनी ही यात्राएं क्यों न कर ले लेकिन जो घुसपैठ के सहारे राजनीति करना चाहते हैं वह सत्ता में कभी नहीं आ पाएंगे।
केंद्र के पैसों का दुरुपयोग
वहीं पर जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश सरकार कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह पर हमला करते हुए कहा कि आखिर केंद्र सरकार ने आपका कौन सा ख्याल नहीं रखा।वहीं पर नड्डा का कहना है कि केंद्र सरकार के द्वारा जो भी पैसा दिया गया है उसका कांग्रेस सरकार द्वारा दुरुपयोग किया जा रहा है वहीं पर नड्डा जी का कहना है कि केंद्र सरकार ने 3,789 करोड रुपए दिए स्मार्ट सिटी के लिए 1000 करोड़ से अधिक की राशि दी वाइब्रेट विलेज योजना,मेडिकल कॉलेज एम्स बिलासपुर,ब्लॉक ड्रग पार्क, फोरलेन परियोजनाए, और बदी को फार्मा हब, के रूप में विकसित किया लेकिन कांग्रेस सरकार इसके बावजूद भी झूठे आरोप लगा रही है कि केंद्र सरकार पर वहीं पर नड्डा ने कहा कि केंद्र ने हिमाचल को 2000 करोड़ से अधिक की विशेष सहायता और 14,42 करोड रुपए का जायका फंड स्वीकृत किया है।लेकिन कांग्रेस सरकार ने कई योजनाओं में केवल 50% राशि खर्च की है।और वहीं पर नड्डा का कहना है ऐसी सरकार जो कि केंद्र के पैसों का गलत प्रयोग कर रही है उसे तो सत्ता से बाहर निकाल देना चाहिए वहीं बड़ी चुनौती देते हुए कहा कि यदि कांग्रेस सरकार कोई भी प्रोजेक्ट बनाकर ले आए केंद्र सरकार उसे तुरंत स्वीकृत

