रिश्वत लेते पकड़ा गया फॉरेस्ट गार्ड, मामला रफा दफा करने के लिए मांगे ₹50000।
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के नालागढ़ की पल्ली बीट में तैनात एक फॉरेस्ट गार्ड को ₹50000 की रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथों पकड़ा गया है जानकारी के अनुसार आरोपी फॉरेस्ट गार्ड एक व्यापारी से शिकायत के निपटारे के मामले में ₹50000 की रिश्वत मांग रहा था और वहीं पर वह पीड़ित से बातचीत करके ₹50000 में मामला रफा दफा करना चाहता था।और यहां पर सहमति बन भी चुकी थी लेकिन बार-बार रिश्वत मांगने के कारण पीड़ित ने तंग आकर के विजिलेंस थाना बद्दी में शिकायत दर्ज करवाई शिकायत पर डीएसपी विजिलेंस डॉक्टर प्रतिभा चौहान के नेतृत्व में टीम ने जाल बिछाया और आरोपी को रिश्वत की रकम लेते हुए रंगे हाथों पकड़ लिया
आरोपी की पहचान
वहीं पर रिश्वत लेते हुए पकड़े गए आरोपी की पहचान मुकेश कुमार के रूप में हुई है जो की रिश्वत लेते हुए पकड़े गए हैं। और उन्हें अब गिरफ्तार भी कर लिया गया है जानकारी के अनुसार आरोपी फॉरेस्ट गार्ड है। और मंगलवार को उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा।
पुलिस ने मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया आरोपी को
वहीं पर आपको बता दे की विजिलेंस टीम ने मौके पर ही कार्यवाही करते हुए आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया।वहीं पर डीएसपी विजिलेंस डॉक्टर प्रतिभा चौहान ने बताया कि नालागढ़ की पल्ली बीट में तैनात एक फॉरेस्ट गार्ड को ₹50000 की रिश्वत लेते हुए पकड़ा गया है। वहीं पर आरोपी गार्ड को मंगलवार को अदालत में पेश किया जाएगा और उसके बाद मामले की आगे जांच जारी की जाएगी। एसपी विजिलेंस वीरेंद्र कालिया ने मामले की पुष्टि करते हुए कहा है कि पुलिस विभाग भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस नीति पर काम कर रहा है और इस मामले में पूरी तरह से सख्त कार्रवाई की जाएगी।
