पहले बीवी पर तेजाब फेंका,फिर छत से दिया धक्का, 16 साल की बेटी और 18 साल का बेटा इस घटना से दोनों है सदमे में
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सैण मोहल्ले में पति ने अपनी पत्नी पर तेजाब फेंका फिर उसके बाद उसे छत से धक्का दिया और बताया जा रहा है कि महिला 50% से अधिक जल चुकी है और अभी गंभीर हालत में है और उसे एम्स बिलासपुर रेफर कर दिया गया है और वहीं उसके पति को पुलिस ने पकड़ लिया है और मंडी के एसपी अभिमन्यु वर्मा ने मामले की जांच शुरू कर दी है
और वहीं पर जानकारी के माध्यम से महिला की जो पहचान बताई जा रही है उसकी उम्र 41 वर्ष और उसका नाम ममता और पति का नाम नंदलाल के रूप में हुई है और वहीं पर उनका परिवार मूल रूप से धर्मपुर का रहने वाला है लेकिन कुछ समय से मंडी शहर के सैण मोहल्ले में रह रहे थे और वहीं पर बताया जा रहा है कि महिला का जो पति है वह चाय की दुकान चलाता है और इन दोनों के बीच में झगड़ा काफी समय से चल रहा था
शनिवार की शाम हुआ झगड़ा
बताया जा रहा है कि इन दोनों के बीच में शनिवार की शाम को किसी एक बात को लेकर झगड़ा बढ़ गया इसी दौरान आरोपित पति ने गुस्से में आकर के पत्नी पर तेज फेंक दिया जिस वजह से उसका पूरा शरीर 50% लगभग झुलस गया और जैसे ही तेजाब से चीखने की आवाज सुनकर पड़ोसी मौके पर पहुंचे तो उस महिला को वह तुरंत ही मंडी अस्पताल ले गए
पुलिस द्वारा कार्यवाही
वहीं पर मंडी के एसपी अभिमन्यु वर्मा ने कहा कि उन्हें जैसे ही घटना की जानकारी मिली तो पुलिस जल्दी ही मौके पर पहुंच गई और वहीं पर आरोपित नंदलाल घर पर ही मौजूद पाया गया जिसे पुलिस ने तुरंत हिरासत में ले लिया और अब पुलिस यह जांच कर रही है कि तेजाब कहां से लाया गया और इस घटना के पीछे असली वजह क्या थी और वहीं पर इस दंपति के दो बच्चे बताए जा रहे हैं 18 साल का बेटा और 16 साल की बेटी जो कि इस घटना से अभी सदमे में है

