Father arrested for raping daughter; victim is seven months pregnant; accused remanded to four days' custody
Father arrested for raping daughter; victim is seven months pregnant; accused remanded to four days' custody

बेटी से दुष्कर्म के आरोप में पिता गिरफ्तार, पीड़िता है 7 महीने से गर्भवती, आरोपी को चार दिन की रिमांड,

बेटी से दुष्कर्म के आरोप में पिता गिरफ्तार, पीड़िता है 7 महीने से गर्भवती, आरोपी को चार दिन की रिमांड,

हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले के सराज क्षेत्र में एक बहुत ही गंभीर मामला सामने आया हैं।जहां पर एक पिता ने अपनी मंदबुद्धि युक्ति के साथ दुष्कर्म किया है।और वहीं पर आरोपी पिता को गिरफ्तार भी कर लिया गया है।पुलिस ने शुक्रवार के दिन आरोपी को करसोग की अदालत में पेश किया जहां पर कोर्ट ने उसे चार दिन की रिमांड के लिए भेज दिया है।बताया जा रहा है कि पीड़िता की मां के गुजरने के बाद यह मामला सामने आया है और वहीं पर पीड़िता को अब नारी निकेतन शिमला भेजा जा रहा है जहां वे सरकारी संरक्षण में ही रहेगी।

पीड़िता 7 महीने से गर्भवती

और वहीं पर आपको बता दे कि पिछले कुछ दिनों से यह पीड़िता कुल्लू में किराए के मकान में रह रही थी वहीं पर आशा वर्कर की शिकायत पर कुल्लू पुलिस ने 0 एफआईआर दर्ज कर मामले की जांच की और मामले को जंजैहली थाना को सौप है।और वहीं पर पीड़िता को 7 महीने की गर्भवती भी बताया जा रहा है और 7 महीने की गर्भवती होने के बाद ही इस मामले का पता लगा है।

पुलिस द्वारा जांच

वहीं पर करसोग के डीएसपी चंद किशोर ने बताया कि मामला बहुत ही गंभीर है और वहीं पर पुलिस हर पहलू से इस मामले की जांच कर रही है।पीड़िता का मेडिकल भी करवाया जा चुका है और अब फोरेंसिक रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है।वहीं पर अदालत से आरोपी को चार दिन की रिमांड मिली है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *