Cow dies after eating explosive substance, news from Kangra, Himachal Pradesh
Cow dies after eating explosive substance, news from Kangra, Himachal Pradesh

विस्फोट पदार्थ खाने से गाय की मौत खबर हिमाचल प्रदेश कांगड़ा की

विस्फोट पदार्थ खाने से गाय की मौत खबर हिमाचल प्रदेश कांगड़ा की

हाल ही में हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के जबाली विधानसभा क्षेत्र में एक बहुत ही दर्दनाक मामला सामने आया है जहां पर फरिया पंचायत के नजदीक पौंग झील के क्षेत्र में एक गाय ने विस्फोट पदार्थ खा लिया जिस कारण से उसका जबड़ा पूरी तरह से उड़ गया।वहीं पर जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि रविवार को फरिया निवासी कृष्ण कुमार की गाभिन गाय चरते हुए झील की तरफ पहुंची वहां पर शिकारियों के द्वारा शिकार करने के लिए रखे गए अवैध विस्फोट आटे की गोलियों को छुपा कर रखा था।जैसे ही गए ने उसे खाने की तरफ गई उसे लगा कि यह तो आटे का गोला होगा लेकिन जैसे ही गए ने उसे चवाया तो उसका जबड़ा पूरी तरह से फट गया।

और वहीं पर आपको बता दे यह घटना यहां पर पहली बार की नहीं है बल्कि ऐसी घटना यहां पर पहले भी हो चुकी है इसके तीन दिन पहले इसी तरह के विस्फोट से दो पालतू गाय बुरी तरह से घायल हो गई थी वहीं पर जानकारी के अनुसार 6 महीने पहले बरियल में भी एक गाय का जबड़ा इसी तरह के विस्फोट से फट गया था इसके बाद उसे पालमपुर वेटरनरी में ले जाया गया लेकिन उसकी मौत हो गई ।

वन्य प्राणी विभाग के खिलाफ फूटा लोगों का गुस्सा

वहीं पर जैसे इस घटना के बारे में वहां के स्थानीय लोगों को पता लगता है तो वहां के लोग का वन्य प्राणी विभाग,बीबीएमबी, और स्थानीय प्रशासन,के खिलाफ भारी रोष है।वहीं पर वहां के पर्यावरण प्रेमी मिल्की राम और अन्य ग्रामीणों का कहना है कि जब तक झील में खेती नहीं होती थी तब तक ऐसा कुछ भी नहीं होता था लेकिन जब से झील में खेती होना शुरू हुई है तब से यह घटनाएं होना शुरू हो गई है।और उनका कहना है कि इस दुर्दशा का जिम्मेदार और कोई नहीं बल्कि प्रशासन ही है।

पुलिस ने कहा जल्द से सलाखों के पीछे होंगे आरोपी

वहीं पर इस मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस प्रशासन भी हरकत में आ चुका है।वहां के एसपी धर्मचंद वर्मा ने बताया कि पौंग झील के किनारे अवैध शिकार और विस्फोट सामग्री का उपयोग करने वालों पर शिकंजा कसने के लिए पुलिस ने जाल बिछा दिया है और वहीं पर उनका कहना है कि जो भी विस्फोट सामग्री वहां पर उपलब्ध करवा रहे हैं उनको जल्दी से सलाखों के पीछे भेजा

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *