Court granted bail to MLA Hansraj, MLA became emotional after getting bail.
Court granted bail to MLA Hansraj, MLA became emotional after getting bail.

विधायक हंसराज को कोर्ट ने दी जमानत, जमानत होने पर भावुक हुए विधायक।

विधायक हंसराज को कोर्ट ने दी जमानत, जमानत होने पर भावुक हुए विधायक।

हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के चुराहा क्षेत्र के भाजपा विधायक हंसराज जी को कोर्ट ने जमानत दे दी है जिन पर एक युवती ने लाइव आकर के सोशल मीडिया पर शारीरिक शोषण का आरोप लगाया था जमानत तो मिल गई है लेकिन अब लोगों की निगाह इस बात पर टिकी है कि आगे अब उन पर क्या कानूनी कार्यवाही होगी और आगे अब क्या नए मोड आयेंगे

और आपको यह भी बता दिया जाए कि इस मामले के बारे में विधायक श्री हंसराज जी से महिला पुलिस थाना चंबा में लगभग छह बार पूछताछ हो चुकी है और कोर्ट ने वीरवार के दिन हंसराज जी को जमानत दी है वहीं पर कोर्ट में दोनों पक्षों के वकीलों में लंबे समय तक बहस चली तथा आरोप प्रत्यारोप चले विधायक जी के पुलिस जांच में सहयोग में रवैया के कारण कोर्ट से उन्हें राहत मिली है

आगे की कार्रवाई क्या होगी

अब आपको बता दे कि अब पुलिस पूरी जांच करने के बाद कोर्ट में चालान पेश करेगी इसके बाद ही आगे की कार्रवाई शुरू होगी और फिर मामला अदालत में आगे चलेगा और दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद ही कोर्ट अपना पूरा फैसला सुनाएगी तब जाकर के यह मामला खत्म होगा जिसमें काफी लंबा समय लग सकता है

मंडी के विधायक से भी होगी पूछताछ

वहीं पर आपको बता दे कि इस मामले में मंडी जिले के नाचन विधानसभा क्षेत्र से विधायक विनोद कुमार से भी पूछताछ पुलिस कर रही है क्योंकि विनोद कुमार की तरफ से ही चंडीगढ़ में होटल बुक करवाया गया था जिसमें हंसराज ठहरे थे

लोगों के बीच भावुक हुए विधायक

वहीं पर जैसे ही हंसराज जी को जमानत मिली और वह न्यायालय के बाहर परिसर में पहुंचे तो विधायक हंसराज अपने सहयोगियों के बीच भावुक होते हुए दिखे और उन्होंने कहा कि इस कठिन समय में जिन्होंने उनका साथ दिया उनका आभार जताता हूं और कहा कि उन्हें कोर्ट और पुलिस पर पूरा विश्वास है और सत्य की जीत होगी

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *