भाजपा नेता हंसराज के खिलाफ कांगड़ा में कांग्रेस नेताओं ने हल्ला बोला, विधानसभा के कैंपस में किया प्रदर्शन
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के जिला चंबा के चुराहा क्षेत्र के विधायक श्री हंसराज जी पर जो एक युवती ने आरोप लगाए हैं जो की पोक्सो एक्ट के तहत दर्ज किए गए हैं जो की युवती ने ऑनलाइन आकर के एमएलए हंसराज जी के ऊपर लगाए हैं उन आरोपों को लेकर के बुधवार को शीतकालीन सत्र के पहले दिन कांग्रेस के विधायक विधानसभा के कैंपस में धरने पर बैठ गए कांग्रेसी विधायकों का कहना है कि आरोपी विधायक हंसराज जी को इस्तीफा देना चाहिए। इसके खिलाफ काफी लंबे समय तक कांग्रेस विधायकों ने विधानसभा के कैंपस में नारेबाजी की। हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था के लिए भाजपा सवाल उठा रही है जबकि कानून व्यवस्था को खुद ही भाजपा खराब ही कर रही है।
हिमाचल के राजस्व मंत्री के आरोप
वहीं पर हिमाचल प्रदेश के राजस्व मंत्री जगत सिंह नेगी ने कहा कि भाजपा के और भी कई नेता यौन शोषण आरोपों में फंसे हुए हैं लेकिन उनके जो बड़े नेता है वह चुप्पी सादे हुए हैं और नेगी जी का कहना है कि प्रदेश में आब सबसे बड़ा मुद्दा जो हो गया है वह नेताओं के यौन शोषण का मुद्दा हो गया है वहीं पर नेगी जी का कहना है कि भाजपा के नेता बोलते कुछ और है और करते कुछ और है इनके कहने और करने में बहुत ही बड़ा अंतर है। और वहीं पर कहा कि देश के अन्य राज्य में भी बीजेपी के नेताओं का यही हाल है।

