Chief Minister Sukhu spoke to the destitute children, the government will bear all their expenses, after the death of the father, the mother has also left the children.
Chief Minister Sukhu spoke to the destitute children, the government will bear all their expenses, after the death of the father, the mother has also left the children.

मुख्यमंत्री सुक्खू ने की बेसहारा बच्चों से बात, सरकार उठाएगी उनका सारा खर्चा, पिता की मृत्यु के बाद मां भी छोड़कर चली गई है बच्चों को।

मुख्यमंत्री सुक्खू ने की बेसहारा बच्चों से बात, सरकार उठाएगी उनका सारा खर्चा, पिता की मृत्यु के बाद मां भी छोड़कर चली गई है बच्चों को।

हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने जिला चंबा के उपमंडल सलूणी के भटवाड गांव के चार बेसहारा बच्चों की मदद करने का फैसला लिया है वहीं पर मुख्यमंत्री ने इन बच्चों से रात के समय में वीडियो कॉल से बातचीत की और मुख्यमंत्री ने इन बच्चों का हौसला ही नहीं बढ़ाया है बल्कि उनके भविष्य को अच्छा बनाने के लिए भी कुछ बड़े फैसले लिए हैं।

घर की बड़ी लड़की से मुख्यमंत्री ने कहा कि तुम और तुम्हारे भाई बहन सभी 11वीं 12वीं की पढ़ाई पूरी कर लो पढ़ाई करने से ही तुम्हारा भविष्य अच्छा होगा इसके विपरीत बड़ी बहन अपने छोटे भाई बहनों को भी संभाल रही है जबकि लड़की का रही थी कि वह पढ़ना नहीं चाहती है उसके घर के पास ही कोई अच्छी सी नौकरी लगवा दो तो मुख्यमंत्री ने उसे समझाते हुए कहा कि तुम पहले पढ़ाई पूरी कर लो उसके बाद तुम्हें अच्छी नौकरी लग जाएगी।

बच्चे रहेंगे सरकारी हॉस्टल में

वहीं पर मुख्यमंत्री ने लड़की से कहा कि तुम्हारी सभी भाई बहनों की पढ़ाई का खर्चा प्रदेश सरकार उठाएगी और वहीं पर उन्होंने कहा कि तुम सभी हॉस्टल में रहोगे जहां पर तुम्हारे खाने पीने और रहने की कोई चिंता नहीं होगी वहीं पर उन्होंने बेटी को भरोसा दिया की हॉस्टल में अन्य लड़कियां भी है वहां पर पूरी तरह से सुरक्षित रहेंगे।

95000 का खर्च

वहीं पर वीडियो कॉल पर बच्ची ने मुख्यमंत्री से कहा कि उनकी जमीन पर 95000 का कर्ज है।तो इस बात पर मुख्यमंत्री ने कहा कि जमीन की चिंता मत करो तुम्हारी जमीन कोई नहीं लेगा वहीं पर मुख्यमंत्री ने चेन्नई में काम कर रहे हैं उनके भाई की मदद करने का भी आश्वासन दिया।

पिता की मौत के बाद बच्चों को छोड़कर चली गई मां

वहीं पर बताया जा रहा है कि पंचायत भजोतरा के भटवाड़ गांव के इन बच्चों की कहानी बहुत ही दुखदाई है।2021 में उनके पिता की मृत्यु हो जाती है और मृत्यु के बाद मां इन बच्चों को छोड़कर चली गई घर की सबसे बड़ी बेटी जिसने दसवीं तक ही पढ़ाई की है उसने अपने छोटे भाई बहनों की देखभाल करने के लिए स्कूल छोड़ दिया।वहीं पर इनका परिवार आर्थिक तंगी और भारी कर्ज के बोझ के तले दबा हुआ है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *