Anyone providing information on drugs will receive a reward of 10 lakh rupees, announced CM Sukhu.
Anyone providing information on drugs will receive a reward of 10 lakh rupees, announced CM Sukhu.

ड्रग्स की सूचना देने वाले को मिलेगा 10 लख रुपए का इनाम, सीएम सुक्खू ने की घोषणा।

ड्रग्स की सूचना देने वाले को मिलेगा 10 लख रुपए का इनाम,
सीएम सुक्खू ने की घोषणा।

हाल ही में हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू ने धर्मशाला के दाढ़ी ग्राउंड से पुलिस ग्राउंड तक ऐंटी चिटा अवेयरनेस का नेतृत्व किया है इसमें बड़ी मात्रा में वहां के स्थानीय लोगों ने और छात्रों ने हिस्सा लिया हुआ था सभी बच्चों ने और स्थानीय लोगों ने ड्रग फ्री हिमाचल जैसे संदेशों वाली तख्तियां लेकर नशा मुक्ति का संकल्प दोहराया वहीं पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुखों ने कहा कि हिमाचल की पवित्र भूमि पर ड्रग माफिया के लिए कोई भी जगह नहीं है और वहीं पर उन्होंने चेतावनी देते हुए यह भी कहा कि जो भी हमारे बच्चों को चिट्टा बेचेगा वह सीधा ही जेल जाएगा।

 

सूचना देने वाले को 10 लाख का इनाम

वहीं पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि जो भी युवक ड्रग से संबंधित सूचना देना चाहता है वह 112 नंबर पर कॉल करें जिससे उसकी सूचना गुप्त रखी जाएगी और सूचना देने वाले का किसी को भी पता नहीं चलेगा। वहीं पर सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बताया कि कई वर्षों से निष्क्रिय पड़े PIT—NDPS एक्ट को उनकी सरकार ने फिर से लागू कर दिया है।और इस एक्ट के तहत 46 ड्रग तस्करों को गिरफ्तार लिया जा चुका है और यहां तक की 46 करोड़ की अवैध संपत्ति भी जपत हो चुकी है।

इनाम से संबंधित जानकारी

2 ग्राम तक चिट्टा की जानकारी देने पर₹10000

5 ग्राम तक ₹25000

25 ग्राम पर ₹50000

1 किलो पर ₹100000

1 किलो से अधिक पर 10 लाखरुपए

नशा मुक्ति संकल्प लिया गया

वहीं पर जैसे ही कार्यक्रम खत्म हुआ तो सीएम ने युवाओं को नशा विरोधी शपथ दिलाई और इसके दौरान एक पैराग्लाइडर भी एंटी चिट्टा संदेश वाली तख्ती लेकर मैदान में उतरा जिसने अभियान को और भी प्रभावशाली बनाया

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *