Anticipatory bail of MLA Hansraj from Chura area of ​​Chamba, Himachal Pradesh extended till November 27; case registered under POCSO Act
Anticipatory bail of MLA Hansraj from Chura area of ​​Chamba, Himachal Pradesh extended till November 27; case registered under POCSO Act

हिमाचल प्रदेश चंबा के चुरा क्षेत्र के विधायक हंसराज की अग्रिम जमानत 27 नवंबर तक बढ़ाई मामला पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज

हिमाचल प्रदेश चंबा के चुरा क्षेत्र के विधायक हंसराज की अग्रिम जमानत 27 नवंबर तक बढ़ाई मामला पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज

 

हाल ही में हिमाचल प्रदेश चंबा के चूराह क्षेत्र के विधायक हंसराज जि पर युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है हंसराज जी की एंटीसिपेटरी बैल खत्म होने के बाद शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में सुनवाई हुई शनिवार को कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद अपने फैसले को सुरक्षित करते हुए 27 नवंबर तक हंसराज जी की एंटीसिपेटरी बैल बढ़ा दी है

युवती ने लगाया यौन शोषण का आरोप

वहीं पर बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश चंबा के चुराहा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर हंसराज पर युवती ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं और यह आरोप युवती ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर लगाए हैं और इसके कुछ समय बाद युवती महिला थाना में भी पहुंची जहां पर युवती ने अपने बयान के आधार पर महिला पुलिस स्टेशन चंबा में मामला दर्ज किया और वहीं पर बताया जा रहा है मामला दर्ज होने के बाद डॉक्टर हंसराज जी कुछ दिनों के लिए अंडरग्राउंड भी हो गए थे लेकिन पुलिस ने नोटिस दिया और नोटिस में कहा कि विधायक जी को महिला पुलिस थाना में उपस्थित होना पड़ेगा

शनिवार को थी पेशी

इसके बाद डॉक्टर हंसराज जी की शनिवार को पेशी थी लेकिन अदालत ने जैसे ही दोनों पक्षों की सुनी तो अदालत ने विधायक डॉक्टर हंसराज जी की एंटीसिपेटरी बैल बढ़ाकर 27 नवंबर तक कर दी है चंबा के एसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि डॉक्टर हंसराज जी की एंटीसिपेटरी बैल बड़ा दी गई है

मामला पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज

और वहीं पर यह भी बता दे कि विधायक हंसराज जी पर जो मामला युवती ने दर्ज किया है वह पोक्सो के तहत दर्ज है जिसके रिगार्डिंग हंसराज जी की तीन बार महिला पुलिस थाने में पेशी भी हो चुकी है जिसमें उनकी बीवी के भी बयान लिए जा चुके हैं जिसमें उनसे कम से कम 2 घंटे तक सवाल पूछे गए हैं

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *