हिमाचल प्रदेश चंबा के चुरा क्षेत्र के विधायक हंसराज की अग्रिम जमानत 27 नवंबर तक बढ़ाई मामला पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज
हाल ही में हिमाचल प्रदेश चंबा के चूराह क्षेत्र के विधायक हंसराज जि पर युवती ने यौन शोषण का आरोप लगाया है हंसराज जी की एंटीसिपेटरी बैल खत्म होने के बाद शनिवार को जिला एवं सत्र न्यायालय में सुनवाई हुई शनिवार को कोर्ट ने दोनों पक्षों की सुनवाई के बाद अपने फैसले को सुरक्षित करते हुए 27 नवंबर तक हंसराज जी की एंटीसिपेटरी बैल बढ़ा दी है
युवती ने लगाया यौन शोषण का आरोप
वहीं पर बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश चंबा के चुराहा क्षेत्र के विधायक डॉक्टर हंसराज पर युवती ने यौन शोषण के आरोप लगाए हैं और यह आरोप युवती ने सोशल मीडिया पर लाइव आकर लगाए हैं और इसके कुछ समय बाद युवती महिला थाना में भी पहुंची जहां पर युवती ने अपने बयान के आधार पर महिला पुलिस स्टेशन चंबा में मामला दर्ज किया और वहीं पर बताया जा रहा है मामला दर्ज होने के बाद डॉक्टर हंसराज जी कुछ दिनों के लिए अंडरग्राउंड भी हो गए थे लेकिन पुलिस ने नोटिस दिया और नोटिस में कहा कि विधायक जी को महिला पुलिस थाना में उपस्थित होना पड़ेगा
शनिवार को थी पेशी
इसके बाद डॉक्टर हंसराज जी की शनिवार को पेशी थी लेकिन अदालत ने जैसे ही दोनों पक्षों की सुनी तो अदालत ने विधायक डॉक्टर हंसराज जी की एंटीसिपेटरी बैल बढ़ाकर 27 नवंबर तक कर दी है चंबा के एसपी हितेश लखनपाल ने बताया कि डॉक्टर हंसराज जी की एंटीसिपेटरी बैल बड़ा दी गई है
मामला पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज
और वहीं पर यह भी बता दे कि विधायक हंसराज जी पर जो मामला युवती ने दर्ज किया है वह पोक्सो के तहत दर्ज है जिसके रिगार्डिंग हंसराज जी की तीन बार महिला पुलिस थाने में पेशी भी हो चुकी है जिसमें उनकी बीवी के भी बयान लिए जा चुके हैं जिसमें उनसे कम से कम 2 घंटे तक सवाल पूछे गए हैं

