शिमला में 18 साल के युवक ने पॉइजन खाकर की आत्महत्या
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के शिमला क्षेत्र में 18 वर्ष के युवक ने पॉइजन खाकर के आत्महत्या कर ली है। बताया यह जा रहा है कि उस नवयुवक ने 23 नवंबर की रात को पॉइजन खा लिया था, जिसके बाद उसके रिश्तेदार और उसके घर वाले उसे अस्पताल लेकर आए जहां पर अस्पताल में उसे उपचार दिया गया लेकिन सोमवार की रात को उसकी मृत्यु हो गई। वहीं पर संजौली थाना क्षेत्र की पुलिस ने उसके शब का पोस्टमार्टम करवाया और बिसरा जांच के लिए भेज दिया।
Police station मे सोमवार की रात मिली इसकी सूचना
बताया जा रहा है कि संजौली पुलिस थाना को इसकी सूचना जो है वह सोमवार रात को अस्पताल से मिली वहां के स्टाफ ने कहा कि यहां पर एक युवक की पॉइजन खा करके मौत हो गई है।जैसे ही सूचना पुलिस स्टेशन पर पुलिस अधिकारी को मिलती है तो पुलिस जल्दी से अस्पताल पहुंच जाती है और उसे अपने कब्जे में ले लेती है।और वहां पर पुलिस को युवक के रिश्तेदारों के द्वारा पता चलता है कि उस युवक ने 23 नवंबर को पॉइजन खा लिया था और यह भी पता चलता है कि वह मानसिक रूप से ठीक भी नहीं था और जैसे ही उसने पॉइजन खाया तो उसके रिश्तेदार और घर वाले उसे तुरंत अस्पताल ले आए और वहां पर उसका उपचार करवाने लगे लेकिन मंगलवार रात को उसकी मौत हो गई।
युवक की पहचान
वहीं पर युवक की पहचान बताई जा रही है आर्यन गुप्ता उम्र 18 साल पुत्र राजकुमार जो मूल रूप से यूपी के रहने वाले हैं,और यहां पर उसका परिवार संजौली में एलआईसी बिल्डिंग के साथ ही किराए के मकान में रहता था।और यह कहा जा रहा है कि उसने चूहे मारने की दवा पी ली थी और साथ ही में उसने प्वाइजन खाने वाली बात अपने रिश्तेदारों को भी बता दी थी।
वहीं थाना प्रभारी संजौली ने बताया कि शब का पोस्टमार्टम करवा कर बिसरा फोरेंसिक जांच के लिए भेजा गया है जिसके द्वारा युवक के आत्महत्या करने के असल कारणों की जांच की जा सके

