A young man who committed rape was caught in Chamba. He had deceived a girl by promising to marry her and then raped her.
A young man who committed rape was caught in Chamba. He had deceived a girl by promising to marry her and then raped her.

चंबा मैं दुष्कर्म करने वाला युवक पकड़ा गया, युवती को दिया था झांसा शादी करने का और किया था उसके साथ दुष्कर्म।

चंबा मैं दुष्कर्म करने वाला युवक पकड़ा गया, युवती को दिया था झांसा शादी करने का और किया था उसके साथ दुष्कर्म।

हाल ही में हिमाचल प्रदेश चंबा में पिछले कुछ दिन पहले एक खबर सुनने में आई थी जिसमें एक युवक ने युवती को शादी करने का झांसा देकर के उसके साथ दुष्कर्म किया था और उसके बाद जब युवती ने शादी की बात की तो वह युवक मुकर गया और जब युवती ने यह बात पुलिस थाने में बताई तो वह फरार हो गया था।और हाल ही में उस युवक को पुलिस के द्वारा पकड़ लिया गया है। इसके पहले बताया जा रहा है कि पुलिस ने उसे उसके घर पर खोजा था पर वह घर पर नहीं मिला था वहीं पर बुधवार को आरोपी पुलिस की पकड़ में आ गया।और वहीं पर बताया जा रहा है कि आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद पुलिस ने सबसे पहले उसका मेडिकल करवाया अब आरोपी को कोर्ट में पेश किया जाएगा।

बद्दी में करते थे दोनों काम

वहीं पर लड़की ने जो शिकायत दर्ज करवाई है उसमें उसने कहा है कि वे दोनों बद्दी में काम करते थे एक साथ जहां पर उनकी धीरे-धीरे दोस्ती हो गई और दोस्ती होने के बाद युवक उस लड़की को शादी का झांसा देता है और उसके साथ दुष्कर्म करता है। और वहीं पर बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने लड़की को दो महीने तक अपने घर पर भी रखा था और जैसे ही शादी की बात आई तो युवक शादी करने से मुकर गया और उसे अपने घर से निकाल दिया।और वहीं पर पीड़िता का कहना है कि वह उसके साथ मारपीट भी करता था। वहीं पर चंबा के एसपी विजय सकलानी ने कहा है कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है और वहीं पर मामले में अभी आगे जाँच हो रही है कोर्ट में पेशी होने के बाद ही इसके आगे पता चलेगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *