शिमला के रोहडू में चिट्टे के ओवरडोज से युवक की मौत।
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के जिला शिमला के उपमंडल रोडू में एक युवक ने चिट्टे का ओवरडोज लिया और उसकी मौत हो गई। और रिपोर्ट के अनुसार बताया जा रहा है कि युवक को बहुत ही बुरी हालत में रोडू अस्पताल में लाया गया और जहां पर उसका ट्रीटमेंट चल ही रहा था कि उसकी मौत हो गई।और वहीं पर मृतक के रिश्तेदारों और घर वालों ने बताया कि इस युवक को काफी लंबे समय से चिट्टे की लत लग चुकी थी और यह काफी लंबे समय से चिट्टे की चपेट में था। और जैसे ही इसकी कुछ ही समय में हालत गंभीर हो गई तो इसके रिश्तेदार और घर वाले इस अस्पताल ले आए लेकिन डॉक्टर इसे बचा नहीं पाए।
रोहडू पुलिस के द्वारा कार्यवाही
और वहीं पर रोहड़ू पुलिस के द्वारा मामला धारा 194 बीएनएसएस के तहत दर्ज कर लिया गया है और इस पर कार्रवाई की जा रही है। वहीं पर युवक का नाम पुलिस ने गोपनीय रखा है और पुलिस की जानकारी के अनुसार युवक की मौत चिट्टे के ओवरडोज की वजह से हो सकती है लेकिन अभी तक मौत का सही कारण पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा अभी युवक के शब का पोस्टमार्टम करवाया जा रहा है।
शिमला पुलिस के द्वारा रोजाना चिट्टे के मामले दर्ज
वहीं पर आपको यह भी बता दिया जाए कि शिमला पुलिस रोजाना कई चिट्टे से संबंधित मामले दर्ज कर रही है। और वहीं पर पुलिस के द्वारा इस नशे के नेटवर्क को तोड़ने के लिए इलाकों में निगरानी बढ़ा दी गई है।और यह भी कहा जा रहा है यह जो चिट्ठा आ रहा है प्रदेश में यह दूसरे राज्यों से आ रहा है जिसकी पुलिस लगातार कार्यवाही कर रही है। वहीं पर डीएसपी रोडू प्रणव चौहान ने शनिवार को बताया कि युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान ही मौत हुई है और पुलिस सभी पहलुओं की जांच कर रही है और यह भी कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही युवक के मौत के असली कारणों का पता लगेगा

