आधी रात को लगी भयानक आग दो घर और देवताओं का भंडार जल करके रख, एक करोड़ का नुकसान।
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिला के मणिकर्ण घाटी के गांव ढडेई में आधी रात को अचानक से भीषण आग लग गई जिसमें दो घर और देवताओं का भंडार जल करके रख हो गया और बताया जा रहा है कि इसमें लाखों रुपए का नुकसान हुआ है
बताया जा रहा है कि जैसे ही गांव के लोगों को इस आग के बारे में जानकारी मिली तो गांव में आधी रात को अफरा तफरी मच गई और गांव में चीखें ही चीखे गूंज उठी है। वहीं पर आग की सूचना मिलने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए और आग बुझाने का प्रयास किया उन्होंने कुछ देर तक तो आग बुझाने का प्रयास किया लेकिन आग और तेजी से फैलती गई और जिसमें उसने दो घरों को और देवताओं के एक पूरे भंडार को अपनी चपेट में ले लिया।
वहीं पर गांव के लोगों ने फायर ब्रिगेड को सूचित किया जैसे ही मणिकरण से टीम घटनास्थल पर पहुंची बहुत ही मशक्कत के बाद उन्होंने आग पर काबू पा लिया जिसमें उनकी मदद गांव के लोगों ने भी की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी आग ने दो मकानों को और एक मंदिर को रख कर दिया था
करोड़ों रुपए का नुकसान
बताया जा रहा है कि जिस आग में दो घरों और एक मंदिर का नुकसान हुए हैं उसमें कम से कम करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है।वहीं पर वहां के लोगों ने सरकार को प्रशासन से प्रभावित परिवारों को राहत प्रदान करने की मांग की है।वहीं पर घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर वहां पर पहुंच गई और वहीं पर बताया जा रहा है कि आग से लगभग 1 करोड़ 30 लख रुपए की संपत्ति का नुकसान हुआ है इसमें दो मकान और एक मंदिर जल गए हैं।
