चंबा के घर में मिला नशीली दवाइयां का भंडार, आरोपी को हो सकती है 5 वर्ष की जेल और एक लाख रुपए तक का जुर्माना।
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के चंबा शहर में मिली गुप्त सूचना के आधार पर चंबा शहर के मोहल्ला जुलाखड़ी में स्थित एक घर पर छापेमारी हुई जिसमें नशीली दवाइयों का बहुत बड़ा भंडार बरामद किया गया।वहीं पर पुलिस ने इस मामले में आरोपी के खिलाफ ड्रग्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
घर में मिला नशीली दवाइयां का दवाखाना
वहीं पर बताया जा रहा है कि चंबा के दवा निरीक्षक लवली ठाकुर की अगवाई में जब पुलिस गवाह के साथ आरोपी के घर में पहुंची तो वहां पर दवाइयां का एक बहुत बड़ा भंडार मिला वहीं पर पुलिस टीम ने मौके पर वहां से1469 टपेंटाडोल टैबलेट्स और 1024 (pregabalin)कैप्सूल बरामद किए और इन बरामद की गई दवाइयां की बाजार में लगभग कीमत ₹8270 बताई जा रही है।
बताया जा रहा है कि चंबा के स्वास्थ्य विभाग को इसके बारे में जानकारी मिली थी। कि आरोपी युवाओं के बीच आदतन नशा करने वाली दवाएं बेच रहे हैं।और जब आरोपी से छापामारी के दौरान इन दवाइयां के बिल मांगे गए या दस्तावेज मांगे गए तो उनसे कुछ भी नहीं मिला।और वहीं पर पूछताछ में यह भी बात सामने आई कि यह लंबे समय से अवैध दवाइयां का धंधा चला रहे हैं।
और लोगों का खुलासा होने की संभावना
और वहीं पर जब पुलिस ने जांच की तो एक ओर खुलासा सामने आया।आरोपी व्यक्ति ने यह कबूल किया कि इस नेटवर्क में बह सिर्फ अकेला ही नहीं है बल्कि कुछ और केमिस्ट और अन्य लोग भी उसके साथ जुड़े हुए हैं यह नेटवर्क जो है वह मिलकर के युवाओं तक नशीली दवाइयां पहुंचता है जिससे यह संभावना की जा रही है कि इससे जुड़े और लोग भी पकड़े जा सकते हैं।
और वहीं पर बताया जा रहा है कि दोषी पाए जाने पर आरोपी को अधिकतम 5 साल की जेल हो सकती है और लगभग ₹100000 तक का जुर्माना हो सकता है।

