A fire broke out in a two-storey house in Chaupal, Shimla, Himachal Pradesh, destroying all the family's assets.
A fire broke out in a two-storey house in Chaupal, Shimla, Himachal Pradesh, destroying all the family's assets.

हिमाचल प्रदेश शिमला के चौपाल में दो मंजिली घर में लगी आग, परिवार की सारी पूंजी आग में नष्ट,

हिमाचल प्रदेश शिमला के चौपाल में दो मंजिली घर में लगी आग, परिवार की सारी पूंजी आग में नष्ट,

हाल ही में हिमाचल प्रदेश शिमला के उपमंडल चौपाल के अंतर्गत ग्राम पंचायत धवास तहसील चौपाल में शुक्रवार को शाम के समय एक अग्निकांड की घटना सामने आई है।जानकारी के अनुसार चौपाल के रिहायशी मकान में आग लग गई और 6 कमरों और दो मंजिली मकान जल करके रख हो गया।बताया जा रहा है कि मकान में अचानक ही आग लगी जिसका कारण अभी तक पता नहीं लगा है और वहीं पर इस अग्निकांड में कहा जा रहा है कि परिवार की सारी पूंजी नष्ट हो चुकी है और सारा सामान घर के अंदर का जल करके राख हो चुका है। वहीं पर घटना की सूचना मिलते ही चौपाल पुलिस और अग्रिशिमन वाहन मोके पर पहुंचे और नुकसान का जायजा लिया।

अचानक लगी घर में आग

वहीं पर बताया जा रहा है जिनके मकान में आग लगी है उनका नाम मेला राम पुत्र जीत ग्राम धवास तहसील चौपाल के रहने वाले हैं और उन्होंने कहा है कि मकान में अचानक ही आग लगी जिसका उन्हें कारण भी पता नहीं लगा है और उनकी उस मकान में सारी पूंजी नष्ट हो चुकी है सिवाय तन के कपड़ों के।

चौपाल पुलिस द्वारा कार्यवाही

वहीं पर चौपाल के एसडीएम हेमचंद वर्मा ने कहा है प्रभावित परिवारों को कंबल 10000 नगद राशि की राहत प्रदान की गई है।उन्होंने कहा है कि राहत नियमावली के तहत प्रभावित परिवारों को सहायता दी जाएगी।वहीं पर जिस परिवार के घर में आग लगी है अब वह पड़ोसी के घर में रह रहे है क्योंकि एक तिरपाल में वह इस सर्दी के मौसम में नहीं रह सकते हैं। वहीं पर मेला राम की जीवन भर की पूंजी नष्ट हो चुकी है अब चिंता का विषय यह है कि वह आगे क्या करेंगे।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *