हिमाचल प्रदेश शिमला आईजीएमसी में डॉक्टर और मरीज के बीच हुई लड़ाई,16 सेकंड का वीडियो वायरल।
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल शिमला से मरीज और डॉक्टर के बीच जमकर के लड़ाई हुई है जिसका वीडियो पूरे प्रदेश और पूरे देश में वायरल हो रहा है। इंदिरा गांधी मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल आईजीएमसी शिमला में उपचार के लिए आए मरीज और डॉक्टर के बीच बहस हो गई और बाद में दोनों में जमकर लड़ाई हुई।
वहीं पर वीडियो में दिखाया जा रहा है कि बेड पर लेटा हुआ मरीज डॉक्टर को लाते मार रहा है और डॉक्टर भी घुसे बरसाना शुरू कर देता है।और वहीं पर देखने को मिल रहा है कि डॉक्टर ने बेड पर लेटे मरीज को बुरी तरह से पीटा है।
वहीं पर इसी दौरान दोनों डॉक्टर और मरीज के लड़ते किसी ने वीडियो बना लिया। इस दौरान आसपास के लोगों ने बचाव करने की भी कोशिश की लेकिन डॉक्टर ने उसे भी हटा दिया और वहीं पर अब यह वीडियो आग की तरह पूरे social मीडिया पर वायरल हो रहा है।
वहीं पर ही 16 सेकंड की वीडियो ने पूरे हिमाचल प्रदेश का सिस्टम हिला दिया है।हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला स्थित राज्य के सबसे बड़े अस्पताल में यह घटना हुई है वीडियो सामने आने के बाद अधिकारी हरकत में आए हैं।
अस्पताल प्रबंधन ने शुरू की जांच
वहीं पर बताया जा रहा है कि शिमला के आईजीएमसी अस्पताल प्रबंधन ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है।और इसमें कौन कितना दोषी है इसका खुलासा अभी जांच के बाद ही होगा।
विवाद के पीछे का कारण
विवाद के पीछे के कारण बताया जा रहा है जो मरीज आया था उसके परिवार वाले कह रहे हैं कि वे एंडोस्कोपी करवाने के लिए आए थे।वहीं पर बताया जा रहा है कि बेड पर लेटने के लिए विवाद हुआ आरोप यह लगाया जा रहा है कि डॉक्टर ने मरीज के साथ बदतमीजी की इस पर मरीज ने कहा क्या वे घर पर भी ऐसे ही बात करते हैं तो डॉक्टर ने उस पर हमला करदिया। वहीं पर अब उनका कहना है कि डॉक्टर को बर्खास्त किया जाए और अगर अस्पताल प्रबंधन ने ऐसा नहीं किया तो वह आंदोलन करेंगे
वहीं पर अस्पताल के डॉक्टर राहुल राव का कहना है कि प्रीमिलरी इंक्वारी का आदेश दे दिया गया है। रिपोर्ट आने के बाद जरूरी कार्रवाई की जाएगी।
सीएम द्वारा कार्यवाही
वहीं पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने भी मामले में संज्ञान लिया है। वह अस्पताल प्रबंधन को जांच करने का आदेश दिया है।
मरीज के परिजन पहुंचे पुलिस के पास
वहीं पर मरीज के परिवार के सदस्यों ने पुलिस थाना में डॉक्टर के खिलाफ शिकायत सौंप दि है। बताया जा रहा है कि पुलिस ने एक डॉक्टर के खिलाफ मामलादर्ज कर लिया है।

