खेतों में मिला पत्नी का शब,आत्महत्या करने से पहले की थी पति को कॉल, खबर हिमाचल प्रदेश हमीरपुर की
हाल ही में बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के सेर गांव में 63 वर्षीय औरत का शब बुरी परिस्थितियों में मिला है। और बताया जा रहा है कि महिला ने आत्महत्या करने से पहले अपने पति को भी कॉल किया था और कहा था कि मैं मरने जा रही हूं, और जब पति ने उसे समझाने की कोशिश की की यह सब गलत है तो पत्नी ने फोन ही काट दिया इसके बाद पत्नी लौटकर घर वापस नहीं आई।और फिर जब सुबह पति नींद से उठा और अपने खेतों की तरफ गया तो वहां पर उसे उसकी पत्नी का शब खेतों में मिला इसके बाद उसने जल्दी से ही पुलिस स्टेशन में इसकी सूचना दी औरत का नाम शकुंतला देवी बताया जा रहा है।
गांव के प्रधान ने कहा आत्महत्या का मामला
और वहां के पंचायत स्बाहल के प्रधान प्रीतम धीमान ने बताया कि यह मामला जो है वह आत्महत्या का है। और वहीं पर यह भी सामने आया है कि शकुंतला देवी ने किसी प्वाइजन का इस्तेमाल किया है जिस वजह से उसकी मृत्यु हुई है प्रधान ने यह भी कहा है की पत्नी ने अपने पति को यह चेतावनी दी थी कि वह आत्महत्या करने जा रही है।
प्वाइजन खाने से महिला की हत्या
वहीं पर एसपी राजेश शर्मा ने बताया कि सेर स्बाहल जगह में एक औरत द्वारा प्वाइजन खाकर आत्महत्या करने का मामला सामने आया है वहीं पर पुलिस ने यह कैसे दर्ज कर लिया है, और शब की पोस्टमार्टम रिपोर्ट भी प्राप्त कर ली है वहीं पर आप पुलिस औरत की कॉल रिकॉर्ड्स भी खंगाल रही है क्योंकि आब पुलिस यह पता लगा रही है कि आखिर मृत महिला ने यह किस परिस्थिति में आकर कदम उठाया उन कारणों की खोज कर रही है वहीं पर अब पुलिस कॉल डिटेल्स और उसके रिश्तेदारों के बयान और घटनास्थल से जुटाए गए सबूत के आधार पर आगे की कार्रवाई करेगी।

