हिमाचल प्रदेश चंबा में दो वाहन और एक दुकान आग में जलकर हो गए राख, लाखों का नुकसान
हिमाचल प्रदेश के चंबा जिले के उपमंडल सलूणी के जखराल क्षेत्र में वीरवार रात को लगभग 12:00 बजे के आसपास आग लगने का मामला सामने आया है जिसमें एक दुकान और दो गाड़ियां पूरी तरह से जल गई है वहीं पर बताया जा रहा है इस घटना में लगभग लाखों रुपए का नुकसान हो चुका है और जब लोगों ने इस भीष्म आग को देखा तो आसपास के घरों और अन्य घरों में फैलने से पहले ही उन्होंने इस आग पर नियंत्रण पा लिया और वहीं पर जानकारी के अनुसार यह घटना जो है वह सलूणी के जखराल बाजार की बताई जा रही है और बताया जा रहा है कि इस दुकान का मालिक स्वर्गीय तेज सिंह के पुत्र चैन सिंह की दुकान जिसमें उत्तम पुत्र स्वर्गीय सुरेश ने किराए पर ली हुई थी पूरी तरह से खाक हो गई है और यह भी बताया जा रहा है की दुकान का सारा सामान जल करके राख हो चुका है इसके अलावा आग की लपटों में दो गाड़ियां भी आई है जो कि जल करके राख हो चुकी है इनमें से एक गाड़ी दयाराम के पुत्र विक्की की एक स्कूटी और वनरक्षक रक्षक तलाई नवीन कुमार की गाड़ी टोयोटा 4आर वैन क्रूज़र हाई शामिल है
बताया जा रहा है कि रात के लगभग 12:00 बजे के आसपास जब यह आग लगी और वहां के गांव के आसपास के लोगों को जैसे इसके बारे में पता लगा तो वह जल्दी से आए और एकजुट होकर इस आग पर उन्होंने काबू पा लिया सरकारी टीम के पहुंचने से पहले ही और अगर यह गांव के लोग एकजुट होकर आग ना बुझाते तो आग और भी बढ़ सकती थी अन्य घरों में भी लग सकती थी और बो भी जल सकते थे हादसा और भी बड़ा हो सकता था
और वहीं पर सूचना मिलने पर कीहार पुलिस स्टेशन की टीम अग्नि विभाग की गाड़ियां भी रात में मौके पर पहुंची और स्थिति को पूरी तरह से काबू में कर लिया वहीं पर अभी तक इसके पीछे के कारण का पता नहीं लगा है लेकिन पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
वहीं पर स्थानीय लोगों का कहना है कि इस आग में प्रभावित परिवारों को बहुत ही बड़ा नुकसान हुआ है स्थानीय लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि जल्दी से जल्दी प्रभावित परिवारों को आर्थिक मदद दी जाए

