कांगड़ा : सौतेले बेटे ने की पिता की हत्या
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के क्षेत्र नगेहड गांव में एक सौतेले बेटे ने अपने पिता की हत्या कर दी। वहीं पर जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है कि आरोपी का नाम सुरेंद्र है जो कि अपने छोटे भाई से किसी मामले में लड़ाई कर रहा था और दोनों भाई-भाई आपस में लड़ रहे थे। इस लड़ाई को देखकर के सुरेंद्र की मां उन दोनों को रोकने के लिए गई तो आरोपी सुरेंद्र ने अपनी मां को थप्पड़ मार दिया और बताया जा रहा है कि जब सुरेंद्र के सौतेले बाप ने यह देखा तो वह बीच में गया और सुरेंद्र को थप्पड़ मार दिया यह देखकर आरोपी को और गुस्सा आ गया और उसने अपने बाप को मुक्के मारना शुरू कर दिया और इतना मारा कि अपने पिता की हत्या ही कर दी।
पुलिस रिमांड पर आरोपी
और इसकी खबर पारीजनों ने तुरंत से पुलिस को दे दी और पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। और बताया जा रहा है कि अब आरोपी रिमांड पर है और उससे लड़ाई के कारण पूछे जा रहे हैं कि किस कारण को लेकर के उन भाइयों में विवाद हुआ था जिस वजह से उसने अपने बाप की भी हत्या कर दी। और वहीं पर बताया जा रहा है कि उसके पिता का नाम जगदीश चंद था जिसकी उम्र 78 साल बताई जा रही है और वह आर्मी में लगे हुए थे और वह हार्ट अटैक मरीज थे और उनकी पहली बीवी की मृत्यु के बाद उन्होंने सुरेंद्र की मां से शादी की थी और उन दोनों बेटों को अपनाया था और उनमें से एक बेटे ने उसकी जान ले ली। जिस बाप ने इतना पाल पोस बड़ा किया बेटे ने उसी पिता को मार दिया। फिलहाल अभी तक इसके कारणों का पता नहीं लगा है पुलिस इसकी जांच कर रही है और वही वहां के थाना प्रभारी यादेश ठाकुर ने मामले की पुष्टि की है।

