himachl-pradesh-breking-news
himachl-pradesh-breking-news

हिमाचल प्रदेश : BREKING NEWS

हिमाचल प्रदेश : BREKING NEWS

 

मनाली से आए मजदूर की कांगड़ा में किराए के कमरे में मौत।

 

हाल ही में हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा से एक खबर सामने आई है जहां पर जिला कांगड़ा के मैकलोडगंज क्षेत्र में एक व्यक्ति किराए के रूम में रह रहा था वह बताया जा रहा है कि वह मनाली से था जो कि यहां पर मजदूरी करता था और काम करता था। जानकारी के अनुसार 27 जनवरी को को वे कमरे के अंदर था और वह कोई प्रतिक्रिया नहीं दे रहा था काफी समय से अंदर था जिस वजह से बाहर से जब दरवाजा खटखटाया तो उसने अंदर से कोई प्रतिक्रिया नहीं दी तो वहां के लोगों ने पुलिस को कॉल किया कि अंदर कमरे में एक व्यक्ति है जो की बहुत देर से कोई भी जवाब नहीं दे रहा है। तो कांगड़ा एसपी वीर बहादुर को सूचना मिली कि कमरे में बंद व्यक्ति कोई अंदर से प्रतिक्रिया नहीं दे रहा है तो वहां पर पुलिस गई।और उसने स्थानीय लोगों के सामने उस कमरे का दरवाजा तोड़ा तो कमरे के अंदर व्यक्ति बेहोश पड़ा हुआ था और फिर पुलिस उसे अस्पताल ले गई और अस्पताल में उसे डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया वहीं पर मृतक की पहचान उदयवीर बताई जा रही है।

मृतक की पहचान

मृतक की पहचान उदयवीर बताई जा रही है और जिसके घर का पता मनाली बताया जा रहा है। और बताया जा रहा है कि यह यहां पर मजदूरी करता था।और इसकी मृत्यु की खबर इसके बेटे को दे दी गई है और अभी फिलहाल मृतक की बॉडी को अस्पताल में रखा गया है।और इसके बेटे द्वारा कहा गया है कि मनाली में अभी बहुत ज्यादा बर्फ पड़ी है जिस वजह से सभी सड़के ठप हो चुकी है और वह अभी नहीं आ पाएगा जैसे ही रास्ते खुल जाएंगे तो वह आकर के अपने पिता के शाब को ले जाएगा।और वहीं पर कांगड़ा पुलिस फिलहाल इस मामले की जांच कर रही है।

 

2:

3500 मशीन लगी हिमाचल की सड़कों को बनाने में, लगभग 1200 से अधिक सड़के बर्फ की वजह से ब्लॉक।

हाल ही में हिमाचल प्रदेश में सोमवार को बर्फबारी देखने को मिली और इस बराबरी को देखने के लिए पूरे देश की कई जगह से लोग यहां पर घूमने आए हुए थे जो कि यहां पर बर्फ का मजा ले रहे थे। लेकिन बता दे आपको की इस एक बर्फबारी के कारण लगभग 1250 से अधिक सड़के बंद हो चुकी है। जिसमें पर्यटकों को बहुत ही दुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। और वहीं पर PWD विभाग के मंत्री विक्रमादित्य जी ने सड़कों को साफ करवाने के लिए लगभग 3500 मशीन और जेसीबी काम पर लगा दी है ताकि जल्दी से जल्दी सड़के साफ हो जाए और पर्यटकों को किसी प्रकार की दिक्कत का सामना न करना पड़ जाए। और वहीं पर विक्रमादित्य जी ने कहा कि अगर मशीन कम भी पड़ी तो और भी मंगवा लेंगे लेकिन जल्दी से जल्दी इन सड़कों को साफ किया जाए।

पर्यटकों को करना पड़ रहा है दिक्कतों का सामना

वहीं पर जहां पर पर्यटक इस बर्फबारी का मजा ले रहे हैं वहीं पर उन्हें बहुत सी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है क्योंकि सड़के बंद होने के कारण और जब सड़के खुल रही है तो बहुत ज्यादा जाम लग रहा है जिस वजह से उन्हें अपने होटल तक पहुंचने में जहां पर बैठे हुए हैं बहुत लंबा समय लग रहा है और कई बार तो तीन-तीन चार-चार घंटे में सिर्फ 300 मी ही अपनी गाड़ी के द्वारा आगे बढ़ पा रहे हैं। और कई पर्यटक तो पैदल यात्रा कर रहे हैं जिन्हें लगभग 15-15 किलोमीटर पैदल चलना पड़ा लेकिन वहीं पर वे यह भी कह रहे हैं कि उन्हें इस बर्फबारी में मजा भी बहुत आ रहा है। जहां पर बताया जा रहा है कि इस बर्फबारी का मजा लेने के लिए पूरे देश भर के लगभग पर्यटक आए हुए हैं जिस वजह से पर्यटन स्थलों की अर्थव्यवस्था में काफी लाभ देखने को भी मिल रहा है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *