हिमाचल प्रदेश बर्फबारी से जुड़ी खबरें
27 जनवरी को हिमाचल प्रदेश के कुछ जिलों में ऑरेंज अलर्ट, जारी स्कूल और सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद।
हाल ही में हिमाचल प्रदेश मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है जहां पर मोसम विभाग ने मौसम को देखते हुए और जिलों में बर्फबारी के असर को देखते हुए कई जिलों के स्कूलों में आज के दिन छुट्टी घोषित कर दी है।और वहीं पर बताया जा रहा है कि मंगलवार तक स्कूलों में अवकाश ही रहेगा।
और वहीं पर बताया जा रहा है की चेतावनी देते हुए मनाली और बंजारा के सभी स्कूल, आंगनबाड़ी, केंद्र कॉलेज, पॉलिटेक्निक,इंजीनियरिंग एवं फार्मेसी कॉलेज जितने भी सरकारी दफ्तर है सभी बंद रहेंगे।
ऑरेंज अलर्ट वाले जिले
और वहीं पर शिमला मौसम विभाग ने हिमाचल प्रदेश के कई इलाकों में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं पर आपको बता दे की मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट हिमाचल प्रदेश के जिले कुल्लू, किन्नौर,चंबा और लाहौल स्पीति में जारी किया है।वहीं पर मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में बारिश के साथ-साथ बर्फबारी भी बहुत ज्यादा हो सकती है।
येलो अलर्ट वाले जिले
वहीं पर मौसम विभाग ने शिमला,सोलन,कांगड़ा,मंडी, सिरमौर बिलासपुर,हमीरपुर और उन्ना जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का कहना है कि इन जिलों में बरफबारी के इतने अच्छे आसार नहीं है लेकिन यहां पर बदल बरस सकते हैं और बिजली भी गिर सकती है और वहीं पर बारिश भी हो सकती है साथ ही में शीत लहर की स्थिति बनी रहेगी।
2: बर्फ में फंस रहे हैं टूरिस्ट कुल्लू से मनाली तक रहा जाम
हाल ही में हिमाचल प्रदेश में बर्फ का माहौल बना हुआ है इस बीच में हिमाचल प्रदेश में कई पर्यटन हिमाचल प्रदेश की वादियों का नजारा लेने के लिए घूमने हिमाचल प्रदेश आए हुए हैं। वहीं पर इन पर्यटनों की वजह से पर्यटन स्थलों की अर्थव्यवस्था में परिवर्तन तो आया है लेकिन इन बेचारे पर्यटकों को तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। वहीं पर बताया जा रहा है कि इस महीने लगभग सभी होटल 90% बुक हो चुके हैं और दूसरी और लोगों को होटल ढूंढने के लिए और अपनी होटल की तरफ बढ़ने के लिए लगभग 15-15 किलोमीटर पैदल चलना पड़ रहा है।
कुल्लू जिले का जीवन अस्त व्यस्त
वहीं पर बताया जा रहा है कि हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में बर्फ बहुत अधिक पड़ी है जिस वजह से वहां के लोगों का जीवन अस्त व्यस्त हो चुका है। और बताया जा रहा है कि लगभग 582 बिजली ट्रांसफार्म और 81 पेयजल योजना ठप होने से लोगों की बुनियादी सुविधाएं बंद हो चुकी है। और वहीं पर कुल्लू राष्ट्रीय मार्ग–3 पर जमी बर्फ की वजह से वाहनों की लंबी कतारे लगी है जिसमें पर्यटकों को लगभग पांच घंटे में मात्र 300 मीटर की दूरी ही तय कर पा रहे हैं वह भी वाहनों में बैठकर के। और वहीं पर सड़कों के इतने बुरे हाल है कि पर्यटकों को लगभग 10 से 15 किलोमीटर तक का सफर पैदल ही तय करना पड़ रहा है अपने होटल तक पहुंचाने के लिए।
वहीं पर कुल्लू प्रशासन ने पतलीकुहल से रंगड़ी तक सड़क को सिर्फ फोर बाई फोर बहनों के लिए सिंगल लाइन में बहाल किया है।और वहीं पर भारी बर्फबारी के कारण लगभग मनाली के 80 से 90% होटल बुक हो चुके हैं।और कई होटलों में तो 31 जनवरी तक ओवर बुकिंग की स्थिति है।
3: हिमाचल में बर्फबारी के कारण 592 रूट बंद,और 187 रूट पर फांसी एचआरटीसी बसे।
जहां पर पिछले 5 महीना से हिमाचल प्रदेश में बर्फबारी नहीं हो रही थी वहां पर पांच महीना बाद जब ऐसी बर्फबारी हुई तो हिमाचल प्रदेश की लगभग सभी सुविधाएं ठप हो गई। जिसमें आपको बता दे की हिमाचल प्रदेश की एचआरटीसी की 187 बस अपने रूट पर खड़ी है। और वहीं पर है हिमाचल प्रदेश में लगभग बर्फबारी के कारण 592 रोड बंद हो चुके हैं जिस वजह से स्थानीय लोगों को बहुत ही मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है और वहीं पर जब रविवार को मौसम थोड़ा बहुत साफ हुआ तो कई जगहों पर सड़कों को साफ किया गया और बिजली बनाई गई जिस वजह से कुछ स्थानीय लोगों को कुछ सुविधाएं मिल पा रही है।
बसों को पहुंचाया डीपू पर
और वहीं पर सबसे पहले जैसे ही सड़के खुली तो एचआरटीसी बसों को सुरक्षित डीपू पर पहुंचाया गया। और वहीं पर प्रशासन ने स्थानीय लोगों से यह कहा है कि कि अगर उन्हें कहीं यात्रा करनी हो तो सबसे पहले डिपो में आकर के बस के बारे में पूछ लेना चाहिए की जानी है या नहीं ऐसे ही नहीं आना जाना चाहिए क्योंकि अभी बर्फबारी के कारण सड़कों की स्थिति बहुत ही गंभीर है।
