हिमाचल प्रदेश : चंबा पुलिस ने पकड़ा पंजाब के दो चिट्टे के तस्कर युवाओं को।
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के चंबा से एक खबर आई है जहां पर चंबा पुलिस को पठानकोट भरमौर नेशनल हाईवे पर बड़ी सफलता हाथ लगी है पुलिस की टीम ने गोली जीरो पॉइंट के पास नाकेबंदी के दौरान पंजाब के दो युवकों को 10. 55 ग्राम चिट्टे के साथ गिरफ्तार किया है।
10.55 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़े युवक
आपको बता दे कि यह घटना वीरवार रात की है। चंबा पुलिस की एसआईंयू की टीम ने गोली जीरो पॉइंट पर नाका लगाया हुआ था और वहां पर वहां से जो बहन आ जा रहे थे उनकी जांच की जा रही थी लेकिन कुछ समय बाद पुलिस टीम की नजर वहां पर स्थित एक वर्शाशालिक पर पड़ी जहां पर उन्होंने बताया कि दो युवक खड़े थे जो की संदिग्ध हालत में बैठे थे और जब पुलिस ने उनसे पूछताछ की तो वह घबराने लगे और वह अच्छी तरह जवाब नहीं दे सके और पुलिस ने जब उनके ऐसे भाव देखे तो उनको उन पर शक हुआ और फिर पुलिस ने उसके बाद उनकी तलाशी लेना शुरू कर दी तभी तलाशी लेने के बाद युवक के पास एक प्लास्टिक की पुड़िया बरामद हुई जिसे खोलने पर उसमें 10.55 ग्राम चिट्टा पाया गया तभी पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को कस्टडी में ले लिया।
आरोपी पंजाब से रखते हैं संबंध
और वहीं पर जब पुलिस ने मामले की जांच की तो उन्हें पता चला कि दोनों युवक आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं। और इनमें से एक युवक की पहचान बलराज के रूप में हुई है जबकि दूसरा आरोपी नाबालिग बताया जा रहा है।वहीं पर पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दायर कर लिया है और आरोपियों से यह जानने के लिए शक्ति से पूछताछ की जा रही है कि वह यह नशा कहां से लाए थे और इसकी सप्लाई का करने वाले थे।
वहीं पर चंबा के एसपी विजय कुमार सकलानी ने बताया कि नशा तस्करों के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी है। और वहीं पर उन्होंने थोड़े से सख्त लहजे में कहा कि देवभूमि में नशे का कारोबार करने वालों को किसी भी सूरत में बक्शा नहीं जाएगा। पुलिस का यह अभियान भविष्य में भी इसी तरह जारी रहेगा।

