हमीरपुर: चोर ने किया दिन दिहाड़े दुकान का गला साफ
जहां पर आजकल हिमाचल प्रदेश में बहुत से मामले सामने आ रहे हैं क्राइम से संबंधित।वहीं पर एक मामला हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर के भोरंज बस्सी बाजार से सामने आया है। जहां की एक हार्डवेयर दुकान में दिनदहाड़े गले से 28000 रुपए की चोरी करने का मामला सामने आया है।बताया जा रहा है कि दुकानदार के पांव तले जमीन उस समय सरक गई जब दुकान में आए ग्राहक को गला खोला तो गले में रखे गए सारे के सारे पैसे गायब हो गए।
फिर उसके बाद दुकानदार अमन सोनी ने बताया कि कि आज के दिन जैसे ही करीब 12:00 बजे के आसपास उसने ग्राहक को पैसे लौटाने के लिए अपना गला खोला तो देखा कि गले का सारे का सारा पैसा जो कि करीब 28000 रुपए था गायब हो चुका था। फिर उसके बाद दुकानदार सोनी ने बताया कि वह मजदूर को छोड़ने के लिए दूसरी दुकान गया था कि इस बीच किसी ने चोरी की घटना को अंजाम दे दिया।
इसके बाद दुकानदार ने इसकी सूचना पुलिस थाना भोरंज को दी।उसके बाद पुलिस की टीम ने बिना समय गंवाए घटनास्थल पर पहुंचकर बाजार में दूसरी दुकानों पर लगे सीसीटीवी कैमरा की फुटेज को देखा और एक संदिग्ध व्यक्ति की तलाश जारी कर चोरी की घटना में सनलिप्त पाए गए आरोपी पीनू उर्फ प्रवीण कुमार पुत्र राकेश निवासी चंबोह को दे रात गिरफ्तार कर लिया।वहीं पर आरोपी से ₹12000 नगद बरामद कर लिए गए तथा शेष चोरी की राशि बरामंदगी के लिए नियम अनुसार दोषियों के विरुद्ध कानून के अनुसार कठोर कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी इसकी पुष्टि एसपी हमीरपुर बलवीर सिंह ठाकुर ने की है।

