the-lover-had-come-to-meet-his-girlfriend-the-lover-died-four-people-including-the-girlfriends-husband-were-arrested
the-lover-had-come-to-meet-his-girlfriend-the-lover-died-four-people-including-the-girlfriends-husband-were-arrested

प्रेमिका से मिलने आया था प्रेमी, प्रेमी की मौत,प्रेमिका के पति समेत चार लोग गिरफ्तार।

प्रेमिका से मिलने आया था प्रेमी, प्रेमी की मौत,प्रेमिका के पति समेत चार लोग गिरफ्तार।

हाल ही में हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू से एक बहुत ही बड़ी घटना सामने आई है जिसमें एक प्रेमी जो कि अपनी प्रेमिका से मिलने के लिए आया था उसकी पीट पीट करके हत्या कर दी गई और बताया जा रहा है कि इस मामले में पुलिस ने प्रेमिका समेत उसके पति और चार अन्य लोगों को गिरफ्तार कर लिया है और यह भी कहा जा रहा है की दूसरी और प्रेमिका की प्रेमी की मौत से प्रेमिका को बहुत ही गहरा सदमा लगा है और उसे कुल्लू अस्पताल में फिलहाल दाखिल कर दिया गया है।

प्रेमी की पहचान

वहीं पर उसे मृतक की पहचान दीपक कुमार झा निवासी हाउस नंबर 2390 गली नंबर 36 बी ब्लॉक पहला पुस्ता सोनिया विहार नॉर्थ ईस्ट दिल्ली के रूप में हुई है। वहीं पर पुलिस के मुताबिक दीपक कुमार 6 जनवरी को चंडीगढ़ से हरियाणा नंबर की टैक्सी लेकर जीभी पहुंचा और रात को वहीं रुका और फिर उसके बाद 7 जनवरी की सुबह लगभग 10:00 बजे वह गाडागुशैणी में प्रेमिका के घर जा पहुंचा। और फिर इसके बाद वह अपनी प्रेमिका को गाड़ी में बिठाकर के बंजार की और ले गया लेकिन वहीं पर बहू के पास प्रेमिका के मायके पक्ष और अन्य लोगों ने उसकी बुरी तरह से पिटाई कर दी।

टैक्सी ड्राइवर ने दी सूचना

वहीं पर बताया जा रहा है कि जब घायल दीपक टैक्सी से जीभी लौटा तो दो बाइक पर सवार लोग उसका पीछा करते हुए उसे दोबारा गाडागुशैणी तक ले गए जहां फिर से उसकी पिटाई की टैक्सी चालक लवली हरियाणा ने घटना की सूचना 112 नंबर पर दी। वहीं पर पुलिस ने दीपक कुमार को उस गंभीर हालत में बंजार अस्पताल पहुंचाया और जहां पर उसे प्राथमिक उपचार दिया गया उसके बाद उसे कुल्लू अस्पताल रेफर किया गया लेकिन देर रात इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

चार लोगों को लिया हिरासत में

वहीं पर यह सूचना मिलने पर पुलिस अध्यक्ष कुल्लू मदनलाल कौशल और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचे वहीं पर पुलिस अधीक्षक ने कहा है कि शब कुल्लू अस्पताल के शबग्रह में रखा गया है और पोस्टमार्टम करवाया जाएगा वहीं पर पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर चार लोगों को हिरासत में ले लिया है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *