A 13-year-old girl died in a road accident while riding a scooter; a case will be filed against her family.
A 13-year-old girl died in a road accident while riding a scooter; a case will be filed against her family.

13 साल की लड़की की स्कूटी चलाते सड़क हादसे में मौत,घरवालों पर होगा केस दर्ज।

13 साल की लड़की की स्कूटी चलाते सड़क हादसे में मौत,घरवालों पर होगा केस दर्ज।

हाल ही में हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन में 13 साल की लड़की की सड़क हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि अभी वह बस सातवीं कक्षा में पढ़ती थी और ना ही उसे उसके परिजनों ने उसको स्कूटी चलाने से रोका जबकि उसकी उम्र बहुत ही छोटी थी जिस वजह से उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई।

भाई को छोड़ने गई थी स्कूल

जानकारी के मुताबिक बताया जा रहा है कि लड़की अपने छोटे भाई जो की पांचवी कक्षा में पढ़ता है उसे छोड़ने के लिए स्कूल गई थी और फिर उसे छोड़कर स्कूल से घर की तरफ लौट रही थी। और जिस समय उसकी स्कूटी एक ट्राले के साथ टकरा गई जिस वजह से उसके सिर पर एक गहरी चोट लग गई और उसकी मौके पर ही मौत हो गई वहीं पर हादसे के बाद वहां पर पुलिस जांच करने में जुट गई है।लेकिन उसी के साथ यह हादसा उसके परिजनों के लिए कई सवाल खड़े कर रहा है।

मामले की पूरी जानकारी के बारे में बताया जा रहा है कि हादसा सुबह 8:50 पर बद्दी के पुराने बस अड्डे के पास हुआ है।और वहीं पर बताया जा रहा है कि 13 वर्षीय गुड़िया अपने छोटे भाई हरिकेश को प्राइवेट स्कूल में छोड़ने के बाद स्कूटी पर घर लौट रही थी और इसके बाद उसे खुद भी अपने स्कूल जाना था। बताया जा रहा है कि संपर्क मार्ग से बद्दी अस्पताल की उतराई में स्कूटी का बैलेंस बिगड़ गया और यह भी बताया जा रहा है कि पहले भी स्कूटी एक किसी और परिवहन से टकराने से बाल बाल बची लेकिन फिर फोरलेन पर चल रहे ट्राले के पिछले हिस्से से जा टकराई।बताया जा रहा है की ये टक्कर इतनी जोरों की थी कि उस लड़की की उसी समय मौत हो गई और बताया जा रहा है कि ट्राले के चालक ने जैसे ही देखा तो वह उस लड़की को जल्दी से अस्पताल ले गया लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी।

बिहार का रहने वाला है यह परिवार

और बताया जा रहा है की लड़की के पिता बिहार के रहने वाले पवन कुमार बद्दी में राजमिस्त्री का काम करते हैं। और उनका छोटा भाई पुरानी सब्जी मंडी के समीप एक निजी स्कूल में पड़ता है वहीं पर सवाल यह खड़ा हो रहा है कि महज 13 साल की लड़की इतने लंबे समय से स्कूटी चला रही थी लेकिन अब तक ना तो उसके परिजनों ने रोका और ना ही आते-जाते पुलिस ने उसको रोका या कोई कार्रवाई की।

परिवार के खिलाफ दर्ज हो सकता है मामला

एसपी बद्दी अशोक धीमान ने बताया कि ट्रक के साथ टकराने से एक 13 साल की छात्रा की मौत हुई है वहीं पर पुलिस ने शब को पोस्टमार्टम करवाने के बाद परिजनों को सौंप दिया है। उन्होंने बताया कि कानूनन नाबालिग को गाड़ी देना अपराध है लिहाजा पुलिस परिवार के खिलाफ मामला दर्ज करेगी।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *