हिमाचल में खाद की बोरी के बड़े दाम 1470 रुपए से बढ़कर हुए 1900 रुपए किसान हुए परेशान
हाल ही में जहां हिमाचल में खाद की बोरी 1470 रुपए में मिलती थी अब सरकार ने उसकी कीमतें बढ़ा कर अब 1900 रुपए कर दी है जिसमें 430 रुपए बढ़े है जिससे हिमाचल के किसान परेशान है क्यों कि इससे उनकी खेती की लागत में वृद्धि होगी। किसान सरकार से राहत की उम्मीद कर रहे है ।
नाइट्रोजन पोटेशियम फास्फोरस की 50 किलो को बोरी जिसकी कीमत हिमाचल में पहले 1470 रुपए थी अब बढ़ा कर 1900 रुपए कर दी है इसके पीछे का कारण मध्य पूर्व के क्षेत्र की वर्तमान स्थिती बताया जा रहा है जिस कारण खाद की बोरी का दाम बढ़ाया है। इसलिए विकल्प के रूप में खाद उपलब्ध कराई जा रही है ।
उप मुख्य सचेतक केवल सिंह पठनीय ने खाद उर्वरक सुलभता की जांच को लेकर आयोजित बैठक में कहा कि किसानों की सहूलियत को ध्यान में रखते हुए खाद की समयबद्ध सुलभता सुनिश्चित की जाएगी ताकि किसानों को किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े
बैठक में ये भी कहा गया कि पहले से चली आ रही रासायनिक खादे जैसे यूरिया,तथा नाइट्रोजन पोटेशियम फास्फोरस की जगह पर अब नैनो यूरिया,नैनो डीएपी,की आपूर्ति की जाएगी
इन विकल्पों की वजह से पहले से चली आ रही रासायनिक खादो के दुष्प्रभावों को कम करने में सहायता मिलेगी और वहीं पर हिमफैड द्वारा 12:32:16 की जगह पर 16:16:6 उपलब्ध करवाई जाएगी

