सोलन:नालागढ़ पुलिस थाने के पास जोरदार धमाका, आर्मी अस्पताल के शीशे टूट गए।
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के जिला सोलन के नालागढ़ में पुलिस थाने के पास वाली गली में एक बहुत ही जोरदार धमाका हुआ है। और बताया जा रहा है यह जो घटना हुई है यह बद्दी पुलिस जिला क्षेत्र के अंतर्गत आता है और धमाका इतना जोरदार बताया जा रहा है कि इसकी आवाज लगभग 400 से 500 मीटर दूर तक सुनाई दी। और वहीं पर बताया जा रहा है कि इस धमाके से इसके आसपास की इमारतें और वहां के आर्मी अस्पताल के शीशे भी पूरी तरह से चूर-चूर हो गए।
इलाके को सील कर दिया
और वहीं पर बताया जा रहा है की घटना के बाद वहां की पुलिस ने तत्काल वहां के विस्फोट इलाके को सील कर दिया है। ताकि सबूत के साथ छेड़छाड़ ना की जा सके और वहीं पर अभी इस बारे में पता नहीं चला है कि यह धमाका किस वजह से हुआ है इसकी वजह अभी सामने नहीं आई है। और वहीं पर राहत की बात यह बताई जा रही है कि इस धमाके में कोई जान माल का नुकसान नहीं हुआ है। वहीं पर बद्दी के एसपी विनोद धीमान और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गई है।
इलाके में डर का माहौल
वहीं पर नालागढ़ में हुए इतने भारी धमाके के बाद वहां के स्थानीय लोगों में दहशत फैल गई है। वहां के लोगों के द्वारा धमाके की गूंज काफी दूर तक महसूस की गई और धमाके के बाद घटनास्थल के पास स्थित आर्मी अस्पताल की खिड़कियों के शीशे टूटकर जमीन पर गिर गए और वहीं पर धमाके की तीव्रता को देखते हुए पुलिस ने सुरक्षा घेरा बढ़ा दिया है।और किसी भी नागरिक को घटनास्थल की ओर जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है उस जगह को सील कर दिया गया है और पुलिस आगे की कार्यवाही कर रही है।

