Mandi: HRTC bus arrives after 78 years, wave of happiness among people.
Mandi: HRTC bus arrives after 78 years, wave of happiness among people.

मंडी:78 साल बाद पहुंची एचआरटीसी बस, लोगों में खुशी की लहर।

मंडी:78 साल बाद पहुंची एचआरटीसी बस, लोगों में खुशी की लहर।

हाल ही में हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी के एक ऐसी जगह जहां पर आजादी के 78 साल बाद पहली बार बस चली है। जहां पर हमारा देश आज चंद्रमा पर पहुंच चुका है लेकिन वहीं पर हमारे देश की कुछ ऐसी जगह भी है जहां पर आज तक कोई बस भी नहीं पहुंची है उन्ही जगह में से एक है मंडी की यह जगह जहां आजादी के 78 साल बाद पहली बार पास पहुंची है।और जब उस गांव में बस पहुंची तो वहां के लोगों में खुशी की झलक दिख रही थी और वहीं पर लोगों ने फूल बरसा कर बस का स्वागत भी किया।

बस का किया स्वागत पहनाई फूलों की मालाएं।

बताया जा रहा है कि यह मंडी जिले के करसोग उप मंडल में स्थित तूमन गांव के लिए 31 दिसंबर 2025 का दिन ऐतिहासिक बन गया। लगभग आजादी के 78 साल बाद पहली बार हिमाचल पथ परिवहन निगम की बस इस दुर्गम गांव तक पहुंची है।और जैसे ही बस गांव में दिखी तो गांव के लोगों ने खुशी से बस के ऊपर फूल बरसाना शुरू कर दिए और बताया जा रहा है कि गांव वालों ने बस के गांव में पहुंचने पर इसे एक उत्सव की तरह मनाया बस का रिबन काटकर उद्घाटन किया उसे फूलों की मालाएं पहनाई गई और मिठाई बांटी गई बुजुर्गों से लेकर बच्चों तक हर किसी के चेहरे पर खुशी साफ दिखाई दे रही थी ग्रामीणों ने इसे अपने गांव के विकास की दिशा में एक बड़ा कदम माना।

पढ़ाई करने के लिए करनी पड़ती थी लंबी दूरी पैदल तय है

वहीं पर बताया जा रहा है कि अब तक तुमन गांव के लोगों को रोजमर्रा के काम, इलाज,पढ़ाई और सरकारी कामकाज के लिए बहुत ही दूरी पैदल तय करनी पड़ती थी या फिर निजी वाहनों पर निर्भर रहना पड़ता था। और बताया जा रहा है कि बस सेवा शुरू होने से आमतौर पर बुजुर्गों,महिलाओं और छात्रों को बड़ी राहत मिलेगी। वहां के गांव के लोगों का कहना है कि इससे न सिर्फ समय बचेगा बल्कि खर्चा भी कम होगा और आपातकालीन स्थिति में पहुंचना आसान हो जाएगा।

जल्दी शुरू होगी बस

वहीं पर एचटीसी अधिकारियों के मुताबिक इस रूट पर बस का ट्रायल् सफलतापूर्वक पूरा कर लिया गया है। यह गांव आनी बस अड्डा से लगभग 15 किलोमीटर की दूरी पर स्थित है और वहीं पर बताया जा रहा है की अंतिम औपचारिक मंजूरी मिलने के बाद इस बस रूट पर नियमित रूप से बस सेवा शुरू कर दी जाएगी।

प्रदेश सरकार का जताया आभार

वहीं पर तुमन गांव के लोगों ने हिमाचल प्रदेश सरकार और एचटीसी का आभार जताते हुए कहा कि यह सुविधा गांव के सामाजिक और आर्थिक विकास में अहम भूमिका निभाएगी।और वहां के लोगों को यह भी उम्मीद है कि आने वाले समय में सड़क स्वास्थ्य और अन्य बुनियादी सुविधाओं का भी विस्तार होगा।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *