हिमाचल प्रदेश में HAS का फाइनल रिजल्ट घोषित,सिरमौर की मेघा ने किया टॉप।
हाल ही में हिमाचल प्रदेश में एच ए एस का फाइनल रिजल्ट घोषित कर दिया गया है।आपको बता दे की 22 दिसंबर से 30 दिसंबर तक आयोजित हुए पर्सनैलिटी टेस्ट के बाद मंगलवार को शाम के समय हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग ने परिणाम घोषित कर दिए हैं और मेरिट के आधार पर घोषित हुए इस परिणाम में सिरमौर की मेघा सिंह कंबर ने HAS की परीक्षा में टॉप किया वहीं पर मेघा सिंह कंवर जिला सिरमौर के राजगढ़ के पंझोता गांव की रहने वाली बताई जा रही है। और वहीं पर आंचल कुमारी ने इस परीक्षा में दूसरा स्थान हासिल किया और वह एचपीपीएस के पद पर चयनित हुई है और वहीं पर तीसरे स्थान पर जो रहे उनका नाम विकास वर्मा है जो की वीडियो पद पर रहे।
वहीं पर मेरिट लिस्ट के द्वारा सौरभ ठाकुर वीडियो पद पर चौथे स्थान पर है और अंकित शर्मा पांचवें स्थान पर तहसीलदार और रोहित चौहान वीडियो छठवें स्थान पर लोकेंद्र पाल तहसीलदार सातवें स्थान पर अरुण कुमार संख्यान तहसीलदार आठवें नंबर पर आंचल कुमारी जिला कंट्रोलर 9बैं और दिव्या ज्योति कटोच तहसीलदार 10बें स्थान पर रही है।
और इसके अलावा मेरिट सूची में विक्रांत पांडे ईशान अभिषेक शर्मा, नितेश कुमार,रोहित राणा, अभिषेक कपूर, मनोज कुमार, मनीष राय, आस्था पावर,शीतल, अनुज शर्मा,मैत्री भारद्वाज, जीवनलाल भी शामिल हुए हैं।
वहीं पर आपको बता दे की एच ए एस की परीक्षा के लिए 35 पद विज्ञापित किए थे जिनमें से 30 पद भर सके जबकि पांच पद खाली रह गए वहीं पर HAS के पद के लिए दो पद विज्ञापित किए थे लेकिन इनमें से एक पद खाली रह गया।आयोग की ओर से जारी परिणाम के अनुसार एचपीपीएस के दो पद भरे जबकि वीडियो के आठ पद तहसीलदार के नौ पद जिला कंट्रोलर के दो पद और असिस्टेंट कमिश्नर स्टेट टैक्सीज एंड एक्साइज के आठ पद भरे वहीं पर सचिव छवि नांटा ने बताया की विस्तृत परिणाम आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध करवा दिया है।

