सिरमौर जिले में दो नकली पुलिस वाले गिरफ्तार रिवाल्वर,राइफल और कारतूस हुए बरामद।
हाल ही में हिमाचल प्रदेश के जिला सिरमौर से एक बेहद ही चौंकाने वाला मामला सामने आया जिसमें दो लोग खुद को पुलिस ऑफिसर बात बता रहे थे।और वहीं पर उनको असली पुलिस वालों ने दबोच लिया बताया जा रहा है कि सोमवार को करीब 6 बजकर के 10 मिनट पर जब थाना श्री रेणुका जी की टीम संगहाड चौक पर पेट्रोलिंग कर रही थी तभी मंदिर की ओर से तेज हूटर बजती दो गाड़ियां एक बोलेरो (hp 28A-871 )और एक इनोवा (hp07E–0791) आई थी दोनों वाहनों पर पुलिस के बोर्ड लगे थे और इनोवा की अगली सीट पर तीन स्टार लगे एक पुलिस की वर्दी में बैठा था और जैसे ही पुलिस वालों ने उन्हें रोकने की कोशिश की तो उन्होंने गाड़ी तेज भागकर भागने की कोशिश की वहीं पर गाड़ियों के ना रुकने पर पुलिस को शक हुआ और पुलिस वालों ने तुरंत उनका पीछा करना शुरू कर दिया और चौकी को अलर्ट कर दिया वहीं पर पुलिस ने कई किलोमीटर पीछा करने पर उन गाड़ियों को पकड़ लिया।वहीं पर बताया जा रहा है की बोलेरो को आमिर हुसैन निवासी शिमला चल रहा था जबकि असली सस्पेंस इनोवा की तलाशी के दौरान खुला इनोवा में बैठे अजय करनाल हरियाणा के पास से एक रिवाल्वर और एक 315 बोर राइफल बरामद हुई है इसके अलावा आरोपी ने इसके लाइसेंस दिखाएं लेकिन उनकी वैधता नियमों के खिलाफ पाई गई जो एक बड़े खतरे की ओर इशारा कर रही थी
वर्दी पर तीन स्टार और एचपी का बैच
वहीं पर बताया जा रहा है की गाड़ी की पिछली सीट पर बैठे हुए शख्स की वर्दी पर तीन स्टार और एचपी का बैच लगा एक व्यक्ति जिसनेअपनी पहचान उदय शर्मा मोहाली पंजाब के रूप में दी।बताया जा रहा है कि कभी यह खुद को सीआईडी का बड़ा ऑफिसर बता रहा था तो कभी बिजीलेंस का लेकिन आरोपी तब हक्का-बक्का रह गए जब उनसे पुलिस वालों ने उनकी पहचान पत्र और तैनाती की जगह पूछी वहीं पर कोई भी उनसे जवाब न मिलने पर यह निश्चित हो गया कि यह नकली पुलिस वाले हैं और बताया जा रहा है शायद यह वर्दी की आड़ में किसी बड़ी साजिश को भी वारदात दे सकते थे
पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है
वहीं पर पुलिस ने इस पर्जीवाड़ को गंभीरता से लेते हुए उदय शर्मा और अजय के खिलाफ श्री रेणुका जी थाने में मामला दर्ज कर लिया है वहीं पर सिरमौर के पुलिस अधीक्षक निश्चित नेगी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने दो आरोपी को गिरफ्तार किया दोनों से पूछताछ की जा रही है।

