Two brothers teased a girl, they used to talk on Instagram earlier, police booked both the brothers.
Two brothers teased a girl, they used to talk on Instagram earlier, police booked both the brothers.Two brothers teased a girl, they used to talk on Instagram earlier, police booked both the brothers.

सगे भाइयों ने छेड़ा एक लड़की को, पहले करते थे इंस्टाग्राम पर बात, पुलिस ने धारा दोनों भाइयों को।

सगे भाइयों ने छेड़ा एक लड़की को, पहले करते थे इंस्टाग्राम पर बात, पुलिस ने धारा दोनों भाइयों को।

हाल ही में हिमाचल प्रदेश के जिला मंडी से एक खबर सामने आई है जिसमें दो सगे भाइयों ने एक नाबालिग लड़की के साथ छेड़छाड़ की है और वहीं पर बता दे की लड़की के साथ छेड़छाड़ करने वाले दोनों ही लड़के सगे भाई बताए जा रहे हैं

बताया जा रहा है कि वहां के लोगों ने उस लड़की को गांव से जाते हुए देखा जो की बहुत ही डरी और सहमी हुई थी । गांव वालों ने देखा कि उसका पीछा दो लड़के कर रहे हैं तो गांव के लोगों ने उन लड़कों को वहीं पर धर लिया इसके बाद गांव के लोगों ने उसे लड़की के परिजनों को फोन किया और इसकी जानकारी दी और जैसे यह जानकारी उसके घर वालों को मिलती है तो उसके घर वाले पुलिस में शिकायत करते हैं जिससे पुलिस उन आरोपियों को धर लेती है

आरोपियों की पहचान

और बताया जा रहा है कि बाद में युवाओं के द्वारा लड़की और उसके परिवार से माफी मांगने के कारण पुलिस ने उन्हें भविष्य में ऐसा न करने के लिए छोड़ दिया है वहीं पर आरोपी की जानकारी युवक हरिजीत सिंह उर्फ राज और जसविंदर सिंह गांव नालिया थलां डाकघर सवारघाट तहसील नैना देवी जिला बिलासपुर के रहने वाले बताए जा रहे हैं।

लड़की के पिता को मिली सूचना

वहीं पर जानकारी के अनुसार बता दे की लड़की के पिता का कहना है कि उनकी लड़की हर दिन की तरह स्कूल गई हुई थी।और 3:30 बजे के करीब जब वह घर की तरफ लौट रही थी तो उन्हें वार्ड सदस्य का फोन आता है कि उनकी लड़की बहुत ही डरी हुई और सेमी हुई है और उनकी लड़की का पीछा दो लड़के कर रहे हैं यह सुनने के बाद उन लोगों ने लड़कों को पकड़ लिया और इसके बाद पिता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई।

लड़के से करती थी इंस्टाग्राम पर बात

वहीं पर उस लड़की का कहना है कि वह उनमें से एक लड़के राज से फोन पर बात करती है इंस्टाग्राम पर।और उसके पास अपना फोन नहीं है लेकिन वह मम्मी के फोन से कई बार उससे कॉल पर भी बात करती है पुलिस ने सारी कार्रवाई करने के बाद युवक को फटकार लगाते हुए नोटिस देकर छोड़ दिया।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *