A young woman committed 54 crimes in Punjab and Haryana.
A young woman committed 54 crimes in Punjab and Haryana.

एक युवती ने 54 वारदात को दिया अंजाम, पंजाब और हरियाणा में किए कांड।

एक युवती ने 54 वारदात को दिया अंजाम, पंजाब और हरियाणा में किए कांड।

54 वारदातों को दिया अंजाम

हाल ही में एक बहुत बड़ी खबर सामने आई है जिसमें एक युवती ने एक नहीं बल्कि पूरी 54 वारदातों को अपनी टीम के साथ अंजाम दिया है।और इसमें पुलिस के द्वारा कहा जा रहा है कि यह युवती वारदात को अंजाम इस तरह से देती थी कि ड्राइवर से लिफ्ट मांगती थी और लिफ्ट लेने के बाद उसे गाड़ी साइड में लगाने के लिए कहीं दूर जगह ले जाती थी और पीछे से उस लड़की के साथी आ रहे होते थे और फिर जैसे ही गाड़ी कहीं सुनसान जगह लगती थी तो वह लड़की और उसके पीछे से आ रहे गिरोह के साथी ड्राइवर को लूट लेते थे और ऐसे करते-करते उन्होंने पूरी 54 बार दाताओं को अंजाम दिया।

पंचकूला, मोहाली,और अंबाला में सक्रिय था यह गैंग

वहीं पर पंचकूला पुलिस की क्राइम ब्रांच सेक्टर 19 ने हाइवे पर युवती के जरिए लिफ्ट दिलवाकर वाहन चालकों से लूटपाट ब्लैकमेलिंग और जबरन वसूली वाले शातिर गैंग का पर्दाफाश कर दिया है।वहीं पर बताया जा रहा है कि पुलिस ने युवती समेत 3 और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है। और वही इस वारदात में एक कार को भी बरामद किया है।और बताया जा रहा है कि यह जो गैंग है यह पंचकूला और मोहाली और अंबाला में सक्रिय था। और अब तक इस गैंग ने पूरी 54 बारदातों को अंजाम दिया है। वहीं पर तीन आरोपियों को अदालत में पेश करके तीनों को पुलिस रिमांड हासिल किया है।

हिमाचली ड्राइवर ने करवाई थी शिकायत दर्ज

वहीं पर बताया जा रहा है कि 15 दिसंबर को हिमाचल प्रदेश के एक ट्रक ड्राइवर ने थाना चंडीमंदिर में शिकायत दर्ज करवाई। ड्राइवर का कहना था कि जब वह 13 दिसंबर को पिकअप लेकर के बद्दी से देहरादून जा रहा था इसी दौरान एक लड़की ने उसे लिफ्ट मांगी चालक ने उसे गाड़ी में बिठा लिया और जब उसकी गाड़ी पंचकूला यमुनानगर नेशनल हाईवे पर घग्गर नदी का पुल पार कर गांव चौकी के पास पहुंची तभी दो युवक एक कार से उतरे और चालक से नगद ₹2400, मोबाइल और गूगल पे के माध्यम से ₹50000 लूट लिए।

वहीं पर जांच के दौरान पुलिस ने 17 दिसंबर को सेक्टर 1 पंचकूला के पास दो आरोपियों को जिसमें एक का नाम अशोक कुमार और दूसरे का नाम सचदेवा को गिरफ्तार किया और उन दोनों ने वारदात में जो कार इस्तेमाल की थी उसे भी बरामद कर लिया और इसके बाद 28 दिसंबर को आरोपी लड़की संदीप कौर उर्फ माही उर्फ दीपू फिरोजपुर की रहने वाली लड़की को भी गिरफ्तार कर लिया।

पंजाब में कई मामले दर्ज

वहीं पर डीसीपी क्राइम एंड ट्रेफिक मनप्रीत सिंह सूदन ने बताया कि यह गिरोह हाईवे पर वाहन चालकों को फंसा कर वारदातों को अंजाम देता था। वहीं पर आरोपियों ने हरियाणा के अंबाला, पंचकूला और पंजाब में 54 वारदातों को अंजाम दिया है यह स्वीकार किया है।और वहीं पर बताया जा रहा है कि उनके खिलाफ पंजाब में भी कई मामले दर्ज है।और गैंग का एक अतिरिक्त सदस्य अभी भी फरार बताया जा रहा है जिसकी तलाश पुलिस कर रही है।

Comments

No comments yet. Why don’t you start the discussion?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *