अप्रैल में करवाए जाएंगे हिमाचली पंचायती चुनाव, बनाई जायेंगी नई पंचायतें।
अप्रैल में करवाए जाएंगे पंचायती चुनाव
हाल ही में हिमाचल प्रदेश में पंचायती राज विभाग की ओर से कहा गया है कि पंचायत और जिला परिषद के वार्डों की पुनर सीमांकन की अधिसूचना जारी की जाए।वहीं पर बताया जा रहा है कि यह मामला हाई कोर्ट में भी है लेकिन प्रदेश सरकार तैयारी में लगी है और वहीं पर पंचायती राज विभाग की ओर से कहा गया है कि इसमें पंचायत में पटवारी कानूगोआ और अध्यापकों को प्रशासक लगाया जाएगा।और वहीं पर बता दे की पंचायती संस्थाओं का कार्यकाल जनवरी में खत्म होगा और फरवरी और मार्च में इसकी सारी प्रक्रिया पूरी की जाएगी
मतदाताओं की सूची
वहीं पर अभी पंचायती राज संस्थाओं की ओर से मतदाताओं की सूचियां को भी तैयार किया जाना है।वहीं पर हिमाचल प्रदेश पंचायती राज सचिव सी. पालरासू ने बताया कि पंचायत और जिला परिषद वार्डो के पुनर सीमांकन की अधिसूचना जल्दी जारी की जाएगी। और वहीं पर पंचायत और जिला परिषद वार्डो का नए सिरे से नया स्वरूप तैयार किया जाएगा। और जनवरी महीने में पंचायत का कार्यकाल समाप्त होने के बाद प्रशंसकों की तैनाती की जाएगी।
पंचायते बढ़ाने की संभावना
वहीं पर हिमाचल प्रदेश में पंचायत का नया स्वरूप तैयार होने के बाद कई नई पंचायत बनेगी वहीं पर जिला परिषद वार्डों की संख्या में कमी आ सकती है। क्योंकि नई पंचायत के लिए लोगों द्वारा कई आवेदन मिले हैं और हिमाचल प्रदेश में बताया जा रहा है कई पंचायती ऐसी भी है जहां पर 20 सालों से महिलाओं को एक भी आरक्षित सीट नहीं मिली है इसे भी हिमाचल सरकार पूर्ण रूप से देख रही है।वहीं पर आपको बता दे हिमाचल प्रदेश में आज के समय में 3577 पंचायत हैं। वहीं पर प्रदेश सरकार द्वारा पंचायत के नए स्वरूप को तैयार करने के चक्कर में इसकी संख्या और भी बढ़ जाएगी वहीं पर हिमाचल प्रदेश में 91 पंचायत समितियां सहित 250 जिला परिषद वार्डों में है सदस्यों के चुने ने के लिए चुनाव होंगे।

